निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए चार दिसंबर से आवेदन

निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू होगी। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Nursery Admissions: दिल्ली के 1700 निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शैक्षणिक सत्र 2026-27 में सामान्य श्रेणी (75 फीसदी ओपन सीट) के लिए दाखिले की दौड़ चार दिसंबर से शुरू होने जा रही है। जबकि आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने दाखिला-आवेदन प्रक्रिया को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

फिलहाल आवेदन प्रक्रिया ओपन सीटों के लिए शुरू हो रही है। आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग की 25 फीसदी सीटों के लिए अलग से बाद में गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। निजी स्कूलों में सामान्य श्रेणी की सीटों पर आवेदन करने के लिए अभिभावकों को 24 दिन का समय मिलेगा।

दाखिले के नियम और शुल्क

शिक्षा निदेशक वेदिथा रेड्डी की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार अभिभावक स्कूलों में 27 दिसंबर तक फॉर्म जमा करा सकेंगे। उन्हें अपने दाखिला मानक व मानकों के लिए निर्धारित अंक निदेशालय की वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपलोड करने होंगे।

निजी स्कूल दाखिले के लिए मानक स्वयं तैयार कर सकेंगे। स्कूलों को गाइडलाइंस में दिए गए शेड्यूल को ही स्वीकार करना होगा, वह इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते हैं। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदकों को अंतिम तिथि 27 दिसंबर तक फॉर्म उपलब्ध हो। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल अभिभावकों से प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में केवल 25 रुपये ही लेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

खुद दाखिला मानक बना सकेंगे स्कूल

स्कूल दाखिले के लिए खुद से मानक तय करेंगे। सी अंकों के प्वाइंट सिस्टम में सिबलिंग नेबरहुड, एलुमिनी, एकल अभिभावक जैसे मानक स्कल शामिल कर सकते हैं। हर साल की तरह स्कूल एक बार फिर से घर से स्कूल की दूरी (पड़ोस) को मानकों में प्राथमिकता दे सकते हैं। स्कूलों का निर्देशित किया गया है कि वह जो भी मानक तय करें वह भेदभाव रहित व पारदर्शी होने चाहिए।

मॉनिटरिंग सेल से रखी जाएगी नजर

हर जिले में जिला उपशिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाएगा। यह सेल इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हर निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय के ऑनलाइन मॉड्यूल दाखिला मानक और उनको दिए गए अंकों को अपलोड करेंगे। सेल में अभिभावकों की ग्रीवांस का निपटारा भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button