नारद पुराण के अनुसार ये जानवर आता है आपके घर तो हो जाइये सावधान वरना भुगतने पड़ सकते है बुरे परिणाम
क्या आप जानते है की आपके घर में रोजाना बिल्ली का घर में आना भविष्य में होने वाली अशुभ घटना का संकेत हो सकता है। बिल्ली को घर में आने से रोकने के लिए सत्यनारायण भगवान की पूजा करवाएं या कोई हवन का अनुष्ठान करें। इससे बिल्ली घर में नहीं आएगी। नारद पुराण में कहा गया है कि बिल्लियों की पैरों की धूल जहां भी उड़ती है वहां सकारात्मक उर्जा की हानि होती है यानी शुभ का नाश होता है।
तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले लोग बिल्ली को काली शक्ति का प्रतीक मानते हैं और उनकी की पूजा करते हैं। बिल्लियों का पितरों से भी संबंध कहा गया है। इसलिए भी उनका घर में आना अपशगुन माना जाता है।
जिन घरों में बिल्लियों का आना-जाना अक्सर लगा रहता है वहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है। घर के मुखिए को भी बीमारियों से जूझना पड़ता है। उनके बारे में यह भी मान्यता है कि अगर भोजन करते वक्त बिल्ली देख ले तो कष्ट बढ़ते हैं।
इसलिए अगर आपके घर में भी बिल्लियों का आना-जाना बढ़ गया है तो इसे जल्द से जल्द रोकें। वर्ना आप भी इन अशुभ घटनाओ का शिकार हो सकते है