नागरिकता बिल पर इस लड़की ने किया गजब का प्रदर्शन, आखिर कौन है ये लड़की?

नई दिल्‍ली। देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। पूर्वोत्तर में असम से शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन दक्षिण में कर्नाटक और तामिलनाडु तक पहुंच गया। हर जगह से हिंसक विरोध की खबरें आ रही हैं। लेकिन ऐसे में एक ऐसा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहां प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों को गुलाब का फुल देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों को फुल देकर प्रदर्शनकारी यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन का हिस्सा है। यह राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर का नजारा है जहां नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस को दिए लाल गुलाब दिए।

आपको बता दें कि दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सीएबी के पास होने के बाद पूर्वोत्तर समेत देशभर में पिछले एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शन जारी है। कई जगहों पर हिंसा की खबरे सामने आ रही हैं। बढ़ती हिंसा को देखते हुए देशभर के कई जिलों में कई दिनों से इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button