ना टिकट, ना सीट, ना केबिन क्रू, फिर भी रोज उड़ता है ये प्लेन

भारत में हवाई यात्रा की बात हो तो हमारे दिमाग में IndiGo, Air India, Vistara या फिर SpiceJet जैसे नाम तुरंत आ जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी एयरलाइन भी है, जो यात्रियों को नहीं बल्कि सिर्फ सामान को आसमान के रास्ते मंजिल तक पहुंचाने का काम करती है? यही नहीं, इस एयरलाइन ने ऐसा प्रयोग किया है, जो इससे पहले दुनिया में हुआ ही नहीं है. इस एयरलाइन का नाम है Pradhaan Air Express. साल 2022 में शुरू हुई यह एयरलाइन आज भी कई लोगों के लिए अनजान है, लेकिन इसका काम बेहद खास और भविष्य की जरूरतों से जुड़ा हुआ है.

दरअसल, Pradhaan Air Express एक भारतीय कार्गो एयरलाइन है, जो केवल माल ढुलाई (Air Cargo) के क्षेत्र में काम करती है. इसका मकसद तेज डिलीवरी, बेहतर लॉजिस्टिक्स और स्मार्ट तरीके से विमान का इस्तेमाल करना है. यह एयरलाइन खास तौर पर उन कंपनियों की मदद करती है, जो पूरे भारत में 24 से 48 घंटे में सामान पहुंचाने का वादा करती हैं, जैसे D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) ब्रांड्स और ई-कॉमर्स कंपनियां.

पैसेंजर प्लेन से कार्गो प्लेन तक का सफर
Pradhaan Air Express की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया की पहली ऐसी एयरलाइन है, जो A320 पैसेंजर विमान को पूरी तरह कार्गो विमान में बदलकर इस्तेमाल कर रही है. इस विमान में पहले यात्री बैठते थे, लेकिन अब इसके अंदर से सभी सीटें हटा दी गई हैं. केबिन को दोबारा डिजाइन किया गया है और अब यह विमान सिर्फ सामान ढोने का काम करता है. यह बदलाव सिर्फ ऊपर-ऊपर से नहीं किया गया, बल्कि विमान के अंदरूनी ढांचे को पूरी तरह से नए तरीके से तैयार किया गया है ताकि ज्यादा और सुरक्षित कार्गो ले जाया जा सके.

यह आइडिया क्यों है खास?
भारत में एयर कार्गो की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऑनलाइन शॉपिंग, मेडिकल सप्लाई, इलेक्ट्रॉनिक्स और जरूरी सामान की तेज डिलीवरी के कारण कार्गो फ्लाइट्स की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा हो गई है, लेकिन समस्या यह है कि भारत में डेडिकेटेड कार्गो विमानों की संख्या बहुत कम है. जहां बड़ी एयरलाइंस महंगे और विशाल कार्गो विमान, जैसे Boeing 777, का इस्तेमाल करती हैं, वहीं Pradhaan Air Express ने एक अलग रास्ता चुना. इसने छोटे और किफायती A320 फ्रीटर को अपनाया, जो उड़ाने में सस्ता है, छोटे और क्षेत्रीय रूट्स के लिए बेहतर है, जल्दी भरा जा सकता है और कम खर्च में ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. यह मॉडल खासतौर पर भारत जैसे देश के लिए बेहद कारगर माना जा रहा है.

Vayu Group का प्रयोग
Pradhaan Air Express, ग्लोबल एविएशन ग्रुप Vayu का एक प्रयोग है. Vayu का उद्देश्य भारत में यह साबित करना है कि छोटे और बदले हुए कार्गो विमान भी बड़े लेवल पर सफल हो सकते हैं. इसका सीधा फायदा उन कंपनियों को मिलता है, जो तेज डिलीवरी का वादा करती हैं और ग्राहकों को तक समय पर सामान पहुंचाना चाहती हैं.

सोशल मीडिया पर चर्चा
हाल ही में एक कंटेंट क्रिएटर जिनका नाम जान्हवी शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम @createwithjanhvi पर इस एयरलाइन के बारे में वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर यह एयरलाइन देखी, जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था. रिसर्च करने पर उन्हें पता चला कि यह दुनिया का पहला A320 पैसेंजर-टू-फ्रीटर विमान है. हालांकि, इस पोस्ट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोगों ने कहा कि पैसेंजर विमानों को कार्गो में बदलने का काम पहले से होता आ रहा है. वहीं कुछ यूज़र्स ने एयरलाइन की आंतरिक समस्याओं और भुगतान से जुड़ी दिक्कतों का भी जिक्र किया. फिर भी, अधिकतर लोगों ने इस नए मॉडल और रिसर्च की तारीफ की.

विमान का कन्वर्जन और क्षमता
Pradhaan Air Express के A320 विमान को पैसेंजर से कार्गो विमान में बदलने का काम Elbe Flugzeugwerke (EFW) कंपनी ने किया है. यह Airbus और ST Engineering की जॉइंट वेंचर कंपनी है. इस विमान का कन्वर्जन सिंगापुर स्थित EFW की सुविधा में किया गया. इस बदले हुए विमान में कई खास खूबियां हैं. यह अधिकतम 21 टन तक सामान ले जा सकता है. इसमें पूरी तरह पैलेटाइज्ड मेन डेक है, जिससे सामान चढ़ाने और उतारने का काम तेजी से होता है. साथ ही यह विमान छोटे रनवे और क्षेत्रीय एयरपोर्ट्स पर उड़ान भरने के लिए भी उपयुक्त है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button