नशीला पदार्थ देने से मना करने पर नाबालिग ने की युवक की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

जगतपुरी में नशीला पदार्थ देने से मना करने पर नाबालिग ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। सोमवार को गणेश पार्क युवक का खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस ने शव मिलने के दस घंटे के बाद ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आरोपी नाबालिग की पहचान कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

शाहदरा जिला पुलिस प्रशांत गौतम ने बताया कि 21 अप्रैल रात 10:27 बजे पुलिस को गणेश पार्क, बाल्मीकि बस्ती में एक युवक के खून से लथपथ हालत में पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को हेडगेवार अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त जगतपुरी निवासी साजन के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिससे पता चला कि आरोपी इलाके में अपने बहनोई राजकुमार के साथ रह रहा था। पुलिस ने राजकुमार से पूछताछ की। उसने बताया कि आरोपी बुराड़ी में रहता है। वह उसके बेटे अजय का जन्मदिन मनाने के लिए जगतपुरी आया था। इस सूचना पर पुलिस ने बुराड़ी में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।

जांच में पता चला कि वह नाबालिग है और उसकी उम्र 17 साल है। पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। वह रात में गणेश पार्क गया था। जहां उसने साजन को बैठा हुआ देखा। उसके पास नशीला पदार्थ था। उसने साजन से नशीला पदार्थ देने के लिए कहा, लेकिन मृतक ने उसे नशीला पदार्थ देने से मना कर दिया।

इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोपी के मुताबिक साजन ने चाकू निकाल कर उसपर हमला करने की कोशिश की। लेकिन उसने साजन से चाकू छीनकर उसपर हमला कर वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।

Back to top button