नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अब काम नहीं करना चाहती कोई हीरोइन, वजह हैं चौकाने वाली…

तमाम ऑफबीट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर तमाम फिल्म निर्माता फुल एंटरटेनमेंट कमर्शियल फिल्में बनाना चाहते हैं, लेकिन सबकी दिक्कत एक ही है और वह ये कि कोई भी मेनस्ट्रीम की हीरोइन नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट काम नहीं करना चाहती।

चित्रांगदा सिंह वाला किस्सा सबको बार बार याद आता है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चेन स्मोकर होने की वजह भी इसमें सबसे बड़ी बाधा बताई जाती है। नवाजुद्दी सिद्दीकी के मैनेजर का काम संभालते रहे उनके भाई शम्स नवाज सिद्दीकी अरसे से अपने भाई की शोहरत को कैश कराने के लिए एक फीचर फिल्म बनाने की कोशिश करते रहे हैं।
शम्स की इन दिनों तकरीबन रोज ही किसी न किसी हीरोइन के मैनेजर से मुलाकात हो रही है, लेकिन इन मुलाकातों का लब्बोलुआब ये रहा है कि अब लोगों को नवाजुद्दीन से ज्यादा दिक्कत शम्स के रवैये से होने लगी है। शम्स का निर्देशक बनने के सपने पर उनका व्यवहार भारी पड़ता दिख रहा है। खुद को ही नवाजुद्दीन समझने लगे शम्स के बारे में लोगों का कहना है कि वह मेल मुलाकात में लोक शिष्टाचार का पालन तक नहीं करते हैं।
शम्स के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक उनकी मुलाकात हाल ही में अपनी फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में लीड रोल करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा से भी हुई बताई जाती है। सोनाक्षी के पास कहने को इन दिनों ‘कलंक’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्में हैं लेकिन दोनों फिल्मों में वह सितारों की भीड़ में अपनी पहचान बना भी पाएंगी, इसमें संदेह है।
मेन लीड की उनकी सारी उम्मीदें ‘दबंग 3’ पर टिकी हैं और दूसरी कोई मेन लीड वाली फिल्म सोनाक्षी के पास नहीं है। शम्स को लगता है कि ऐसे में सोनाक्षी उनकी फिल्म के लिए हां कर सकती हैं।