नवरात्रि के शुभ अवसर पर छठवे दिन कर दे यह 5 काम, माता रानी की बरसेगी कृपा… होगी हर मनोकामना पूर्ण

हमारे देश में नवरात्रि पूजा अपना एक खास स्थान रखता है|दुर्गा का मतलब है – जीवन के दुःख को दूर करने वाला. नवरात्रि पुरे भारत में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं|यह साल में 4 बार पौष, चैत्र, आषाढ और आश्विन माह में आता है. यह एक हिन्दू पर्व है जो संस्कृत शब्द से मिलकर बना है|नवरात्र को हिंदी में नौ रातें कहा जाता है| नवरात्री के नौ दिनों में देवी शक्ति के नौ रूपों की पूजा की जाती है और इसके अगले दिन दशहरा आता है| नवरात्रि के नौं रातों में 3 देवियों महालक्ष्मी, महासरस्वती और दुर्गा के नौं रूपों की पूजा की जाती हैं. जिसे नवदुर्गा के नाम से भी जाना जाता हैं|

शक्ति और उपासना का पर्व  नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक नौं तिथि नौं नक्षत्र नौं शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जाता हैं| इस बार 6 अप्रैल से नवरात्रि शुरु हो रहे हैं।  इस दौरान पूरे 9 दिनों तक माता के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है जिसमे सबसे प्रथम दिन माँ शैल पुत्री की उपासना होती है और घट की स्थापना की जाती है और नवरात्रि के सबसे अंतिम यानि की 10 वे दिन कन्या पूजन करने के बाद उपवास खोलते है |

वही नवरात्रि के 9 दिन हमे पूजा के दौरान कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और हम आपको आज 5 ऐसे काम बताने जा रहे है जिसे नवरात्रि में करना बहुत ही शुभ माना जाता है और माता रानी आप पर अपनी कृपा सदैव बनाये रखती है |तो आइये जानते है कौन से है वो 5 काम |सच्चे मन से मां की पूजा अराधना करते हैं तो इस दौरान ये 5 काम जरुर करें…

सूर्यदेव नवरात्री के बाद बना रहे है राजयोग, इन 5 राशियों की बदलने वाली है ऐसी किस्मत हमेशा के लिए चमक जाएगी पूरी जिन्दगी…

1. माना जाता है की नवरात्रि के दिनों में देवी मां की आराधना के श्रेष्ठ फल प्राप्त होते हैं इसीलिए नवरात्र में मां की पूजा पूरे श्रद्धा और सच्चे मन से करें, माता के मंदिर जाएं और वहां भगवती का पाढ़ अवश्य करें।

2.नवरात्रि के समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और इन दिनों में माता रानी को रोज स्वच्छ जल या गंगा जल अर्पित करने पर मां भक्तों पर जल्द प्रसन्न होती हैं।

3. मान्यता है की नवरात्रि के 9 दिन माता रानी का विशेष श्रृंगार अवश्य करना चाहिए। वहीं आठवें दिन मां महागौरी की विशेष पूजा का आयोजन करना चाहिए ऐसा करना बहुत ही शुभ माना गया है |

4. गाय के देसी घी से मां भगवती की अखंड ज्योति जलाने से भी माता रानी का भक्तों को आशीर्वाद मिलता है और माँ अपनी सदैव अपनी कृपा बनाये रखती है |

5. नवरात्रि में हमे माता रानी का व्रत अवश्य रखना चाहिए लेकिन यदि किसी कारणवस आप नवरात्र में व्रत नहीं रख रहे हैं तब पर भी इस बात का ध्यान रखें की आप इन 9 दिन सात्विक भोजन ही करें और भूल से भी खाने में प्याज, लहसुन, नॉन वेज का इस्तेमाल ना करें।

Back to top button