नरकटियागंज MLA रश्मि को मिला धमकी भरा लेटर, चुनाव न लड़ने की वार्निंग


एमएलए के समर्थक एसडी से एमपी सतीश दूबे और आरडी से बीजेपी की वर्तमान कैंडिडेट रेणु देवी के नाम का अर्थ लगा रहे हैं। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आवेदन शिकारपुर थाना को दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, रश्मि वर्मा का इस बार टिकट कट गया है। उनकी जगह पर रेणु देवी को बीजेपी ने अपना कैंडिडेट बनाया है। अब खबर आ रही है कि वे यहां से निर्दलीय कैंडिडेट्स के रूप में चुनाव लड़ सकती हैं।
विरोधियों की साजिश है: रश्मि
सिटिंग़ एमएलए रश्मि वर्मा ने बताया कि आज सुबह जब स्वीपर ने ऑफिस साफ करने के लिए दरवाजा खोला तो उसे यह पत्र मिला। उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। वह इसके खिलाफ थाना में आवेदन दे चुकी हैं।
सिटिंग़ एमएलए रश्मि वर्मा ने बताया कि आज सुबह जब स्वीपर ने ऑफिस साफ करने के लिए दरवाजा खोला तो उसे यह पत्र मिला। उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। वह इसके खिलाफ थाना में आवेदन दे चुकी हैं।
मुझ पर लगे आरोप गलत हैं: सतीश दूबे
वाल्मीकिनगर सांसद सतीश दूबे ने बताया कि टिकट कटने पर रश्मि ने उन पर आरोप लगाया था कि मैंने उनका टिकट कटवा दिया। फिर उनका दूसरा बयान आया कि गुंडागर्दी समाप्त करवा दी, इसलिए टिकट कट गया। अब फिर धमकी का आरोप लगाया जा रहा है। यह चुनावी माहौल तैयार करने और सहानुभूति वोट बटोरने का तरीका है। उन्होंने कहा कि ये आरोप गलत हैं।
ओछी राजनीति कर रही हैं रश्मि: रेणू देवी
नरकटियागंज विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट रेणु देवी के मुताबिक रश्मि ओछी राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा उप चुनाव में जब मेरा टिकट कटा था, तो मैंने कहीं कोई बयानबाजी नहीं की। हमारे सारे लोगों ने उनका समर्थन किया, लेकिन आज उनका टिकट कटा है तो वह ओछी राजनीति कर रही हैं। मेरा कभी भी कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। न हम कभी इस बारे में सोच सकते हैं। यह सब उनके इशारे पर उन्हीं के लोग कर रहे हैं।
नरकटियागंज विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट रेणु देवी के मुताबिक रश्मि ओछी राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा उप चुनाव में जब मेरा टिकट कटा था, तो मैंने कहीं कोई बयानबाजी नहीं की। हमारे सारे लोगों ने उनका समर्थन किया, लेकिन आज उनका टिकट कटा है तो वह ओछी राजनीति कर रही हैं। मेरा कभी भी कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। न हम कभी इस बारे में सोच सकते हैं। यह सब उनके इशारे पर उन्हीं के लोग कर रहे हैं।