नरक चतुर्दशी से पहले त्वचा में डालें जान, हफ्ते में दो बार घरेलू उबटन लगाकर पाएं ग्लोइंग स्किन

यदि आप दिवाली के मौके पर अपने लुक को और भी खास और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो नरक चतुर्दशी के मौके पर इस्तेमाल किया जाने वाला उबटन अभी से उपयोग में ले आएं। ये पारंपरिक घरेलू उबटन न केवल आपकी त्वचा को गहराई से साफ करता है, बल्कि उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार और मुलायम भी बनाता है।
दिवाली की रौनक में चार चांद लगाने के लिए आप अभी से इस उबटन का नियमित इस्तेमाल शुरू कर सकती हैं, ताकि त्योहार के दिन आपकी त्वचा ताजा, साफ और दमकती हुई नजर आए। ये उबटन आपके चेहरे और गर्दन दोनों के लिए उपयुक्त होता है और त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता है। इसलिए इस दिवाली, सौंदर्य और परंपरा दोनों का संगम पाने के लिए उबटन अपनाएं और अपने आप को तैयार करें खास त्योहार के लिए।
उबटन बनाने का सामान
बेसन
हल्दी
दूध
चंदन पाउडर
गुलाब जल
नींबू (पूरी तरह वैकल्पिक)
उबटन बनाने का तरीका
इस उबटन को बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले तो बेसन को एक कटोरी में निकाल लें। अब इसमें चुटकीभर हल्दी, दो चम्मच दूध, थोड़ा सा चंदन पाउडर, गुलाब जल मिक्स करें। नींबू का इस्तेमाल तभी करें, अगर ये आपको सूट होता हो। क्योंकि नींबू का इस्तेमाल आपकी त्वचा को डैमेज कर सकता है। अब सभी चीजों को लेकर पेस्ट तैयार करें।
लगाने का सही तरीका जान लें
उबटन लगाने का तरीका भी सरल है। इसके लिए चेहरे, हाथ और पैर को सबसे पहले साफ पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। अब इस उबटन को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। 5 मिनट इसे ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद इसे गीला करके हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज करें ताकि त्वचा की मृत कोशिकाएं निकल जाएं। फिर उबटन सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
चेहरा धोने के बाद क्या करें
उबटन के इस्तेमाल के बाद चेहरे को ऐसे ही नहीं रहने दें। उबटन को साफ करने के बाद अपने चेहरे पर टोनर लगाएं। टोनर के बाद अपने स्किन टाइप के हिसाब से किसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। हफ्ते में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपकी त्वचा साफ, निखरी और चमकदार दिखेगी।
मिलेंगे ये फायदे
अब जान लेते हैं कि अगर आप अभी से उबटन इस्तेमाल करेंगे तो इसके आपको क्या फायदे मिलेंगे। तो इसकी वजह से त्वचा की गंदगी, मृत कोशिकाएं और अतिरिक्त तेल साफ हो जाता है। इससे न सिर्फ आपकी त्वचा साफ-सुथरी और दमकती दिखती है, बल्कि दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स और टैनिंग भी कम होती है।