नया फोन लेने से पहले जरा ठहरिए, अगले हफ्ते आ रहे हैं ये धांसू 5G स्मार्टफोन्स

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। Xiaomi रेडमी 15 5G और गूगल जैसे बड़े ब्रांड्स 18 अगस्त से 24 अगस्त के बीच अपने नए स्मार्टफोन पेश करेंगे। Realme भी P4 प्रो नामक एक शानदार फोन लॉन्च करने वाला है। Honor भी भारतीय बाजार में अपना X7c 5G स्मार्टफोन पेश करेगा।

अगर आप लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, अगले हफ्ते कुछ धांसू स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जी हां, 18 अगस्त से 24 अगस्त के बीच कई बड़े ब्रांड्स अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

इसमें Xiaomi का Redmi 15 5G और Google की हाई-एंड Pixel 10 सीरीज भी शामिल है। इसके अलावा, Realme भी एक शानदार फोन लॉन्च करने वाला है। आइए जानते हैं इन सभी के फीचर्स और इनकी लॉन्च डेट के बारे में…

Honor कल यानी 18 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे HONOR X7c 5G के नाम से पेश करने वाली है। इस डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला शानदार डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी।

इसके अलावा, यह डिवाइस Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का AI-Powered डुअल रियल कैमरा भी मिल सकता है।

Redmi 15 5G
रेडमी 19 अगस्त को अपना शानदार डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने नए फोन को रेडमी 15 5G के नाम से पेश करने जा रही है। इस फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले होगा। साथ ही 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा।

फोन में स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट मिलने वाला है, जिसके साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा भी होगा। इसकी कीमत ₹20000 से कम हो सकती है।

गूगल भी अगले हफ्ते अपनी हाई-एंड फ्लैगशिप सीरीज Google Pixel 10 Series को पेश करने वाला है। कंपनी इस सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी 4 नए डिवाइस लॉन्च करने वाली है, जिनमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल होगा।

इन सभी डिवाइस के डिजाइन और फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। Pixel 10 की शुरुआती कीमत लगभग 80 हजार रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि Fold डिवाइस की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये तक जा सकती है।

Realme P4 Pro
अगले हफ्ते 20 अगस्त को Realme भी अपनी P4 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी Realme P4 Pro के नाम से नया फोन ला रही है जिसमें 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। इस डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 7000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। साथ ही फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Honor अगले हफ्ते चीन में 21 अगस्त को अपना नया फ्लिप फोन पेश करेगा। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का LTPO फोल्डेबल OLED डिस्प्ले होने वाला है। इसके साथ ही डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट भी होगा। इतना ही नहीं, फोल्डेबल होने के बाद भी इस डिवाइस में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलेगी।

फोन का डिजाइन सबसे खास होने वाला है। इसके अलावा डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिलने वाला है। चीन में इस फोन की कीमत ₹60000 के आसपास हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button