नए साल में पीएम मोदी करेंगे ये बड़ा कमाल, बीजेपी ओडिशा में ऐसे बढ़ाएगी अपनी सीटें
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मायूसी मिलने के बाद अब बीजेपी को ओडिशा और पश्चिम बंगाल से उम्मीदें बनी बनी हुई है. पार्टी ने इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2019 में दो बार ओडिशा का दौरा कर चुनावी बिगुल फूंकेंगे. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पीएम मोदी 5 जनवरी को बारीपदा में एक मेगा सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे जिसके बाद 16 जनवरी को पश्चिमी ओडिशा की एक और यात्रा करेंगे.
राज्य में अगले साल लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होना है. सूबे में बीजू जनता दल के नवीन पटनायक पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री हैं. 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजेडी (बीजू जनता दल) के पास 117 सीटें हैं. इनके अलावा कांग्रेस के पास 16, बीजेपी की 9 और सीपीआई (एम) व एसकेडी पर एक सीट है. साथ ही दो पर निर्दलीयों का कब्जा है.
नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मायूसी मिलने के बाद अब बीजेपी को ओडिशा और पश्चिम बंगाल से उम्मीदें बनी बनी हुई है. पार्टी ने इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2019 में दो बार ओडिशा का दौरा कर चुनावी बिगुल फूंकेंगे. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पीएम मोदी 5 जनवरी को बारीपदा में एक मेगा सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे जिसके बाद 16 जनवरी को पश्चिमी ओडिशा की एक और यात्रा करेंगे.
बिहार में 17-17 सीटों पर लड़ेंगी बीजेपी/जेडीयू, पासवान को…
राज्य में अगले साल लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होना है. सूबे में बीजू जनता दल के नवीन पटनायक पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री हैं. 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजेडी (बीजू जनता दल) के पास 117 सीटें हैं. इनके अलावा कांग्रेस के पास 16, बीजेपी की 9 और सीपीआई (एम) व एसकेडी पर एक सीट है. साथ ही दो पर निर्दलीयों का कब्जा है.
बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए प्रदेश के लोगों से वादा किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर वह सत्ता में आती है तो किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे.
चुनावी तैयारी शुरू
कई मंडियों में किसानो के समक्ष आ रही चुनौतियों को रेखांकित करते हुए पांडा ने कहा कि बीजेपी कार्यकता बुधवार से ‘‘मंडी चला अभियान’’ की शुरूआत करेंगे जो सात जनवरी तक चलेगा. बीजेपी कार्यकर्ता मंडियों में अनियमित काम काज और सूबे में धान की खरीद में देरी का विरोध करेंगे.
सीएम पद के उम्मीदवार
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने बताया था कि धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. हम उनके नेतृत्व में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हमारा लक्ष्य नवीन पटनायक को सत्ता से बेदखल करना और राज्य में गैर ओडिया नौकरशाहों के शासन को खत्म करना है.
24 दिसंबर को भी दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को भी ओडिशा दौरे पर रहेंगे. वे इंडियन ऑयल और गेल कंपनियों की 7,200 करोड़ रुपए की लागत वाली दो पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मोदी, राज्य के दौरे पर इंडियन ऑयल्स पारादीप-हैदराबाद पाइपलाइन परियोजना और गेल (इंडिया) की बोकारोअंगुल खंड की शुरूआत करेंगे. यह बोकारोअंगुल खंड जगदीशपुर हल्दिया और बोकारो धामरा पाइपलाइन (जेएचबीडीपीएल) का हिस्सा है.