नए साल पर ये सेक्स टिप्स ज़रूर करें फॉलो, बना देगी आपकी लाइफ

नए साल को बीते हुए साल से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कई प्लान्स आपने बनाए होंगे, तो क्यों न सेक्स लाइफ को भी 2020 में और बेहतर बनाने के लिए कुछ टिप्स अपनाई जाएं। अगर आप भी न्यू इयर में सेक्स लाइफ और मजेदार बनाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आएंगे।
इस साल सेक्सी लाइफ को और स्पाइसी बनाते हुए नई पोजिशन्स ट्राई करें। इसके लिए आप चाहे तो इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं। लेकिन हां अपने पार्टनर के कंफर्ट लेवल का ध्यान जरूर रखें।
ऐसे सेक्स डेज रखें जिसमें आप सिर्फ वह करें जो आपकी पार्टनर कहे। इससे आपको उन्हें ज्यादा संतुष्ट करने के साथ ही उनकी सेक्शुअल प्रिफरेंस जानने में भी मदद मिलेगी।
जी हां, वर्कआउट। यह साइंस भी मान चुका है कि एक्सर्साइज से सेक्शुअल स्टैमिना बढ़ता है जो सेक्स लाइफ को भी बेहतर बना देता है। वैसे आप चाहें तो वर्कआउट सेक्स भी ट्राई कर सकते हैं, जो शायद कैलरीज भी ज्यादा बर्न करने में मदद करे।
यह भी पढ़ें: होटल में लड़की से 12 लड़कों ने किया गैंगरेप, फिर भी पुलिस ने लड़की को ही किया गिरफ्तार…
कहीं साथ घूमने जाने का प्लान बनाएं या फिर वीकेंड पर होटल में इजॉय करने जाएं। एक स्टडी में यह साबित हो चुका है कि कपल्स घर से ज्यादा होटल में सेक्स इंजॉय करते हैं।
सेक्स में क्या हमेशा आप ही लीड करते हैं तो नए साल इस आदत को बदल दें। अपनी पार्टनर को लीड करने दें और सेक्शुअल प्लेजर को इंजॉय करें।
सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए वाइल्ड नाइट से घबराएं नहीं। अपनी पार्टनर के साथ रफ सेक्स को इंजॉय करें। लेकिन हां इस दौरान उनके कंफर्ट का जरूर ध्यान रखें। बेहतर होगा कि इस बारे में आप दोनों पहले बात जरूर करें।
न्यू इयर पर मॉर्निंग सेक्स इंजॉय करें। अपने पार्टनर के लिए ब्रेकफस्ट बनाएं और फिर रोमांटिक मूड को सेट करने के बाद सेक्शुअल प्लेजर को इंजॉय करें।