नए मकान में रहने गया लड़का, दिखी पुरानी किरायेदार की प्राइवेट चीजें, फोटो भेजकर जो किया

जब कोई किराये के मकान में रहने जाता है तो मकान मालिक की जिम्मेदारी होती है कि वो घर को साफ-सुथरा कर के नए किरायेदार को रहने के लिए दे. जाने वाले किरायेदार से भी ये उम्मीद की जाती है कि वो घर को साफ-सुथरा रखे. पर जब ऐसा नहीं होता तो नए आने वाले किरायेदार को थोड़ी तकलीफ होती है. हाल ही में एक शख्स ने बताया कि उसे कैसी तकलीफ हुई. वो एक घर में नया किरायेदार बनकर गया. वहां पर पहले रहने वाली एक महिला किरायेदार का कुछ सामान पड़ा हुआ था. वहीं पर उस किरायेदार का नंबर भी था. शख्स ने आगे जो किया, वो जानकर वो महिला किरायेदार और मकान मालकिन उसे बुरा इंसान समझने लगी, हालांकि, उसने सब कुछ अच्छे मन से किया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक फोरम है, r/AskIndianWomen. इस फोरम पर एक शख्स ने अपनी कहानी लिखी है. शख्स का यूजरनेम sam_ydv है. उसने कहा- “हाल ही में मैंने एक नया फ्लैट लिया. अलमारी की सफ़ाई करते समय मुझे पहले की रहने वाली महिला के कुछ सामान मिले, उसका संपर्क नंबर, कुछ कागज़ात और कुछ व्यक्तिगत वस्तुएं. मैंने उसे मैसेज करके बताया, “मैं इन्हें फेंक सकता हूं या आप चाहें तो आकर ले जा सकती हैं.” उसने जवाब दिया कि सब फेंक दीजिए. मैंने तुरंत सफाई नहीं की क्योंकि मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाहर गया था. रात को लौटने के बाद जब अच्छी तरह से सफाई शुरू की, तो और चीजें मिलीं, उसके सीए के नोट्स, कुछ कपड़े (जिसमें एक ब्रा यानी अंडरगार्मेंट भी शामिल था), आधार कार्ड, कुछ दस्तावेज़ और कुछ खाने-पीने की चीजें. मैंने सब इकट्ठा करके एक फोटो लिया और उसे भेज दिया ताकि उसे पता चल जाए कि क्या मिला है, और बताया कि मैं ये सब फेंकने वाला हूं. उस तस्वीर में ब्रा भी आ गयी थी.

शख्स ने कर दी बड़ी गलती
बस यहीं शख्स से गलती हो गई. उसने आगे बताया- “थोड़ी देर बाद उसका बॉयफ्रेंड मुझे कॉल करता है और नाराज़गी जाहिर करता है, “आप जो कर रहे हैं वो ठीक नहीं है, ये बहुत अनप्रोफेशनल हरकत है. अगर कुछ सामान रह गया है, तो बस फेंक दीजिए, देखने की क्या ज़रूरत है?” मैंने कहा, “ठीक है, समझ गया.” फिर मकान मालिक की बहू का कॉल आया, उसने भी वही बात दोहराई, और एक टिप्पणी की, “एक दिन में अंदर-बाहर हो जाओगे.” उस समय मुझे थोड़ी झुंझलाहट हुई, तो मैंने कहा, “आप लोग मुझसे चाहते क्या हैं? क्या फ्लैट साफ-सुथरा देना आपकी या उनकी ज़िम्मेदारी नहीं थी? मैंने कोई गलत बात नहीं की, न ही उसे कॉल किया, सिर्फ एक फोटो भेजकर जानकारी दी कि क्या मिला है और मैं उसे फेंकने वाला हूं लेकिन आप लोग मुझे बता भी नहीं रहे कि मेरी गलती क्या है. आप बस स्पष्ट रूप से बताइए.” उस महिला ने कहा, “आपकी कोई बहन या मां होगी. अगर किसी ने उनके साथ ऐसा किया होता तो कैसा लगता?” मैंने फिर पूछा, “मैंने ऐसा क्या कहा जो गलत था?” उसने कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि कहा, “मुझे पता है कि आप बुरे इंसान नहीं हैं, आपकी मंशा गलत नहीं थी, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए था.” इस पर मैंने गुस्से में आकर कहा, “मैंने सिर्फ एक फोटो भेजी थी, इसमें ग़लत क्या था?” शख्स ने अंत में पूछा क्या उसने गलत किया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button