नए पैटर्न पर होगी 9900 सिपाहियों की भर्ती, आवेदन आज से, इस आधार पर बहाली

पटना.बिहार पुलिस में 9900 सिपाहियों की बहाली होगी। इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने विज्ञापन निकाला है। सोमवार यानी 31 जुलाई से 30 अगस्त, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदक के लिए इंटर स्तर की परीक्षा पास होना जरुरी है। अहम यह है कि पहली बार नए पैटर्न पर सिपाहियों की बहाली होगी। अब 100 अंकों की शारीरिक परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बहाली होगी आैर अभ्यर्थियों को 100 अंकों की लिखित परीक्षा सिर्फ पास करनी है।
नए पैटर्न पर होगी 9900 सिपाहियों की भर्ती, आवेदन आज से, इस आधार पर बहाली
 
लिखित परीक्षा केवल फिजिकल के लिए क्वालिफाइंग होगी। शारीरिक परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद के अंक तय कर दिए गए हैं आैर इन्हीं अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। लिखित परीक्षा में गोलमाल नहीं हो, इसलिए लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की कार्बन कॉपी चयन पर्षद के पास रहेगी। कुल मिला कर सिपाही भर्ती का तरीका बिल्कुल बदल दिया गया है। इसके लिए पुलिस मैन्युअल 1978 की कई धाराओं में बदलाव किए गए हैं। इस संशोधन को लेकर बीते मार्च में गृह विभाग ने की बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी थी। 

ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात

लिखित परीक्षा : इंटर स्तर के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे
लिखित परीक्षा का पैटर्न पुराना ही है। 2 घंटे की लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें इंटर स्तर के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
 
100 अंकों की शारीरिक योग्यता परीक्षा होगी
 
दौड़ (50 अंक) :सभी कोटि के पुरुषों के लिए 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में दौड़ना है 
– सभी कोटि की महिलाओं के लिए 1 किमी, अधिकतम 6 मिनट में दौड़ना है। 
– 6 मिनट से ज्यादा समय लेने वाले पुरुष व महिला को असफल घोषित किया जाएगा।)
 
ऊंची कूद और गोला फेंक (25-25 अंक)
ऊंची कूद : सभी कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम 4 फीट ऊंचा कूदना जरूरी होगा। 
– महिलाओं के लिए न्यूनतम 3 फीट ऊंचा कूदना आवश्यक होगा।
गोला फेंक :पुरुषों के लिए 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना अनिवार्य।
 
वेबसाइट पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया उपलब्ध
बहाली के विज्ञापन (संख्या 01-2017) के संबंध में विस्तृत विवरण व आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया केंद्रीय चयन पर्षद के बेवसाइट (www.csbc.bih.nic.in) पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button