नई जगह पर हुए हैं शिफ्ट? आधार में ऐसे करें अपना एड्रेस चेंज

अगर आप हाल ही में किसी नए घर या शहर में शिफ्ट हुए हैं तो अपने आधार कार्ड का पता अपडेट करना बिल्कुल मत भूलिए। आधार में सही पता रखने से बैंक सरकारी योजनाएं और डिजिटल सर्विसेज बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल की जा सकती हैं। UIDAI इसे ऑनलाइन करने की सुविधा देता है। यहां आपको नए एड्रेस को आधार में अपडेट करने का प्रोसेस बता रहे हैं।

क्या आप हाल ही में किसी नए जगह पर शिफ्ट हुए हैं? अगर हां, तो आप ई-कॉमर्स साइट्स, बैंक्स और कई प्लेटफॉर्म्स पर अपना पता अपडेट करने में व्यस्त होंगे। इन सबके बीच, अपने आधार कार्ड का पता अपडेट करना बिल्कुल मत भूलना। आधार का पता अपडेटेड रहने से इससे जुड़ी सभी सर्विसेज का इस्तेमाल आसानी से हो सकता है और आधार का गलत इस्तेमाल होने से भी बचाव होता है।

आप कहीं से भी UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आधार अपडेट कर सकते हैं। ध्यान दें कि अगर आपके बायोमेट्रिक जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस बदलने हों, तो इसके लिए आपको किसी आधार सेंटर जाना ही पड़ेगा।

अगर आप हाल ही में शिफ्ट हुए हैं या आधार में कोई गलती सुधारना चाहते हैं, तो इसे ऑनलाइन ऐसे अपडेट करें:
आधार सेल्फ-अपडेट पोर्टल पर जाएं: myaadhaar.uidai.gov.in

फिर My Aadhaar सेक्शन पर जाएं और Update Your Aadhaar पर क्लिक करें। यहां से Update Aadhaar Online सेलेक्ट करें।

अपना आधार नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करें।

इसके बाद एड्रेस अपडेट करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

फिर अपनी नई एड्रेस डिटेल को सही से डालें।

अपने एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्युमेंट का स्कैन किया हुआ कॉपी JPEG, PNG, या PDF फॉर्मेट में अपलोड करें। डॉक्युमेंट का साइज 2MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट करें। आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा, जिससे आप अपडेट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

अपने SRN का स्टेटस नियमित रूप से चेक करें ताकि पता चल सके कि अपडेट हो गया है या नहीं।

UIDAI ने हमेशा सलाह दी है कि आधार की जानकारी समय-समय पर अपडेट करते रहें। बच्चों जब छोटे होते हैं, तब बायोमेट्रिक पूरी तरह दर्ज नहीं होते। जैसे ही बच्चा 15 साल का हो जाता है, उसे अपना बायोमेट्रिक अपडेट करना होता है। इसके अलावा, जिन लोगों की बायोमेट्रिक किसी मेडिकल प्रक्रिया या एक्सीडेंट की वजह से बदल गई है, उन्हें भी अपडेट करना जरूरी है।

अधिकारिक तौर पर आधार की जानकारी अपडेट रखने से सेवाओं का इस्तेमाल आसान होता है और भविष्य में किसी तरह की परेशानी या समस्या से बचाव होता है।

अगर आधार अपडेट नहीं करेंगे तो ये परेशानियां हो सकती हैं:
पता या जानकारी मेल नहीं खाने से बैंक ट्रांजेक्शन, एयरपोर्ट चेक-इन या सरकारी योजनाओं का फायदा लेने में दिक्कत हो सकती है।
गलत जानकारी के कारण ओटीपी या दूसरे वेरिफिकेशन में फेल होने का खतरा बढ़ जाता है।
नियमित अपडेट से सरकार के डेटाबेस को सुरक्षित रखा जा सकता है और आधार का गलत इस्तेमाल या धोखाधड़ी कम होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button