धोखाधड़ी के आरोप में जूही चावला और उनके पति के खिलाफ FIR दर्ज
एजेंसी/ जयेश का आरोप है कि मुंबई की कंपनी उबकुल फ्यूटेक ने स्कूलों में डिजिटल एजुकेशन के लिए 2013 में फ्रेंचाइजी देने की बात कही थी। इस कंपनी के फाउंडर जूही के पति जय मेहता के हैं और जूही इस कपंनी की ब्रांड पब्लिसिटी एम्बेसडर है। FIR में यह भी कहा गया है कि इस डील को लेकर यह तय हुआ था कि जूही रांची में तीन दिन तक रहकर उनके साथ स्कूलों में कैम्पेन करेंगी, लेकिन जूही ने ऐसा नहीं किया। सिन्हा को जब फ्रेंचाइजी नहीं मिली तो उन्होंने मई 2015 में इस सिलसिले में कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई।
कोर्ट के आदेश के बाद धारा 406, 420 और 120(B) के तहत लालपुर थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर नंबर 62/16 दर्ज कराया गया है। इस केस में कुल 7 लोगों पर रांची के लालपुर थाने में FIR दर्ज हुआ है।