धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुईं फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा, 32 करोड़ रुपये का लगाया चूना

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने फिल्मकार वासु भगनानी को 32 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में बॉलीवुड निर्माता प्रेरणा अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुईं फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा, 32 करोड़ रुपये का लगाया चूना

अधिकारी के मुताबिक, अरोड़ा ने एक फिल्म के विशेष अधिकार के लिए भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट से पैसे लिए थे. अरोड़ा ने एक ही फिल्म के विशेष अधिकार के लिए कई अन्य निवेशकों से भी पैसे ले लिए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा करते हुए अरोड़ा ने किसी निवेशक को दूसरे निवेशक से विशेष अधिकार के लिए हासिल किए गए पैसे के बारे में जानकारी नहीं दी और अनुबंध का उल्लंघन किया.

अरोड़ा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और 10 दिसंबर तक के लिए उसे ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेज दिया गया है.

भगनानी ने पहले दावा किया था कि उन्हें अरोड़ा की कंपनी क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा ‘फन्ने खां’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्मों के समानांतर अधिकार दिए गए हैं. बता दें, प्रेरणा ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पेडमैन’ को प्रोड्यूस किया था.

Back to top button