धनतेरस से लेकर भाई दूज तक के लिए 5 आउटफिट

अगर इस दिवाली आप अपना अलग अंदाज दिखाना चाहती हैं तो पांचों दिन अलग-अलग तरह के कपड़े पहनें।

दिवाली का त्योहार खुशियों के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर हर घर में दीप जलते हैं, मिठाइयां बांटी जाती हैं। इसके साथ-साथ त्योहार की रौनक बढ़ाने के लिए लोग खास तैयारी करते हैं और नये-नये कपड़े पहनते हैं।

इस दिवाली अगर आप भी अपना अलग और स्टाइलिश अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो सिर्फ एक ही दिन का आउटफिट नहीं, बल्कि पांचों दिवाली के दिन के लिए अलग-अलग कपड़े पहनना एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है। इससे न सिर्फ आपका लुक फ्रेश और आकर्षक रहेगा, बल्कि आपको हर दिन नए फैशन ट्रेंड्स आजमाने का मौका भी मिलेगा।

इस लेख में हम आपके लिए पांच दिन के लिए खास और ट्रेंडी आउटफिट्स के सुझाव लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप त्योहार में चार चांद लगा सकती हैं। तैयार हो जाइए इस दिवाली अपने स्टाइल को नया मुकाम देने के लिए।

धनतेरस

दीपोत्सव के पांच दिनों का सबसे पहला दिन होता है धनतेरस का, तो इस दिन आप सिंपल सा पैंट और कुर्ता पहन सकती हैं। इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। इसलिए आप चाहें तो पूजा के समय सिंपल सा कुर्ता और पैंट कैरी कर सकती हैं। ये काफी कंफर्टेबल रहता है। इसे पहनकर आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

नरक चतुर्दशी

दीपोत्सव का दूसरा दिन नरक चतुर्दशी का होता है। इस दिन वैसे करने को ज्यादा कुछ खास होता नहीं है, इसलिए आप चाहें तो इस दिन जींस के साथ कुर्ती कैरी कर सकती हैं। वाइड लेग वाली जींस के साथ फिटेड कुर्ती आपके लुक में चार चांद लगा देगी। ये देखने में काफी कमाल का लगेगा।

दिवाली

इन पांच दिनों का तीसरा दिन सबसे खास होता है। इस दिन ही दीपावली की पूजा होती है। इसलिए इस दिन का आउटफिट सबसे खास ही होना चाहिए। इस दिन आप चाहें तो खूबसूरत सा लहंगा कैरी कर सकती हैं। ये लहंगा ज्यादा भारी नहीं होना चाहिए। ज्यादा भारी लहंगा पहनकर आपको पूजा में बैठने में दिक्कत हो सकती है।

गोवर्धन पूजा

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और गोर्वधन महाराज की पूजा होती है। इसलिए इस दिन की पूजा में पीले रंग की साड़ी पहनकर बैठें। पूजा में साड़ी पहनना सही विकल्प माना जाता है, क्योंकि इससे आप सिर पर पल्लु रख सकती हैं। साड़ी में आपका लुक भी एकदम सादगी भरा दिखेगा।

भाई दूज

अब आखिर दिन है भाई दूज का, जोकि भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक होता है। इसलिए आप इस दिन खूबसूरत का इंडो वेस्टर्न पहन सकती हैं। आजकल तमाम तरह के इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्रेंड में हैं, जो देखने में भी कमाल के लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button