हर किसी को धनतेरस के दिन करना करने चाहिए ये काम, होता है अपार लाभ

दिवाली से पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। धनतेरस से ही तीन दिन तक चलने वाला गोत्रिरात्र व्रत भी शुरू होता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं धनतेरस पर किए जाने वाले मुख्य काम, जिनसे इंसान के किस्मत के द्वार खुल जाते है।
करने चाहिए ये काम:
सोना खरीदना : कहा जाता है इस दिन सोने या चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा भी है क्योंकि सोना भी लक्ष्मी और बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है।
बर्तन खरीदना : कहते हैं इस दिन पुराने बर्तनों को बदलकर ताम्बे, पीतल, चांदी के गृह-उपयोगी नवीन बर्तन खरीदने चाहिए क्योंकि पीतल के बर्तन लक्ष्मी और बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है।
धनतेरस के दिन हर किसी को बरतनी चाहिए ये सावधानियां, वरना जीवन भर…
धनिया खरीदना : कहा जाता है इस दिन धनिए के नए बीज खरीदने चाहिए और शहरी क्षेत्र में पूजा के लिए साबुत धनिया खरीदने चाहिए।
नए वस्त्र खरीदना : कहा जाता है इस दिन दीपावली पर पहनने के लिए नए वस्त्र खरीदना चाहिए। इसी के साथ इस दिन दिवाली पूजन हेतु लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, खिलौने, खील-बताशे आदि भी खरीद सकते हैं।
धन्वंतरि और लक्ष्मी पूजा : कहा जाता है इस दिन समुद्र मंथन के दौरान धन्वंतरि देव अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे और माता लक्ष्मी सोने का गढ़ा लेकर प्रकट हुई थी इस कारण से दोनों का पूजन इस दिन होता है।





