द्वितीय शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट 12 अगस्त को

लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में द्वितीय शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट आगामी 12 अगस्त को मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में खेला जाएगा। शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट तीन श्रेणियों ओपन, अंडर-16 आयु वर्ग व अंडर-12 आयु वर्ग में होगा जिसमें कुल 5000 रूपए की ईनामी राशि दांव पर होगी। इसमें तीनों श्रेणियों में पहला स्थान पाने वाले खिलाड़ी को वुडेन चेस बोर्ड भी दिया जाएगा जबकि ओपन वर्ग में पहले छह और अंडर-16 व अंडर-12 आयु वर्ग में पहले तीन प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व पदक भी दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत पांच वर्गो में खेली जाएगी। प्रतियोगिता का प्रविष्टि शुल्क 200 रूपए है तथा भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि 12 अगस्त को सुबह 9ः30 बजे तक दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नः 7459899385 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button