दौसा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर किया हमला, कहा…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान को अब अस्थिर सरकार से मुक्ति चाहिए।

‘प्रदेश को अस्थिर सरकार से चाहिए मुक्ति’

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गलत बजट भाषण पढ़ने पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ दिन पहले बजट सत्र के दौरान जो कुछ हुआ, उसकी चर्चा हर तरफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां क्या हाल बना दिया है, कांग्रेस कैसे सरकार चला रही है, ये राजस्थान के लोगों से छिपा नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब राजस्थान को अस्थिर सरकार से मुक्ति चाहिए, अनिश्चिताओं से मुक्ति चाहिए। अब राजस्थान को स्थिर और विकास वाली सरकार चाहिए, तभी राजस्थान में कानून का राज स्थापित हो पाएगा। तभी राजस्थान तेज विकास के रास्ते पर चल पाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की ये धरती शूरवीरों की धरती है। यहां बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से भी कम न हो। आपके इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित बनने का संकल्प लिया है।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैसा खर्च कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि भारत के तेज विकास के लिए देश में आने-जाने के साधनों का तेज होना और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी है। ऐसे में बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार रोड, रेल, गरीबों के लिए घर, हर घर में जल, बिजली ऐसे हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैसा खर्च कर रही है। इस बार के बजट में भी गांव, गरीब की सुविधाएं बढ़ाने के लिए सबसे अधिक बल इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया गया है।

आस्था स्थलों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर के चिढ़ाया है, लेकिन भाजपा राजस्थान को विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार बना रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से राजस्थान कनेक्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यहां मेहंदीपुर बालाजी और धौलपुर में मुचुकुंड धाम का विकास भी किया है। अपने आस्था स्थलों का विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में है।

Back to top button