दोपहर में छाया अंधेरा, काले बादलों ने शहर को घेरा, आधे घंटे हुई झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 4-5 दिनों तक झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। विशेषज्ञों का कहना है अगस्त के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में तेज बरसात का दौर शुरू होगा, जिससे इंदौर में सीजन का बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो सकता है।
इंदौर में सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बारिश थमने के बाद भी आसमान पर बादलों का डेरा बना रहा। अचानक शुरू हुई इस बरसात से लोग जहां-तहां रुक गए।
अब तक सामान्य से कम बारिश
इंदौर में अब तक 14 इंच (351.6 मिमी) ही बारिश दर्ज की गई है। जबकि सामान्य तौर पर 15 अगस्त तक यहां 21 इंच से ज्यादा बारिश हो जाती है। इस बार औसत से कम बरसात ने लोगों को इंतजार में रखा हुआ है।
वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला के अनुसार, ओडिशा में बना सिस्टम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो रहा है। साथ ही बारिश कराने वाली द्रोणिका भी मालवा-निमाड़ में एक्टिव है। इसके चलते इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में अगले चार से पांच दिन तक अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।
अगस्त में तेज बरसात की उम्मीद
विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त के दूसरे पखवाड़े से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो महीने के अंत तक जारी रहेगा। इस दौरान कई जिलों में अगस्त में ही पूरे सीजन का बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना है।
एमपी में सिस्टम एक्टिव
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश से एक टर्फ गुजर रही है। इसके अलावा मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। लो-प्रेशर एरिया की सक्रियता के कारण प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला बना हुआ है।