नोटबंदी पर सरकार ने कहा: आज शाम से खत्म हो जाएगी परेशानी

नई दिल्ली :नोट बैन के बाद हो रही परेशानी के बाद अब सरकार की तरफ से बड़ी बयान आया है। सरकार ने कहा है कि गुरुवार शाम तक 22 हजार ATM से नए नोट निकलने शुरू हो जाएंगे।
देशभर में लगेंगें माइक्रो ATM
सरकार के इस ऐलान से लाइन में लगी जनता को थोड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि आठ दिनों से पूरा देश लाइन में लगा हुआ है।जेटली ने ये भी कहा कि देशभर में माइक्रो ATM लगाए जाएंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि 1000 के नए नोट फिलहाल बाजार में नहीं आएंगे। बता दें कि पहले अफवाह थी सरकार जल्द ही 1000 के नए नोट जारी करेगी।