देखें वीडियो- भाषण के बीच अज़ान सुनकर पीएम मोदी ने जो किया वह आपका दिल जीत लेगा …
हमारे देश के बारे में एक सबसे अच्छी बात ये है कि यह एक ‘धर्मनिरपेक्ष’ यानि सेक्युलर राष्ट्र है। हमारे यहाँ कई धर्म और मान्यताओं को मानने वाले लोग रहते हैं और उन्हें अपने-अपने धर्मों का पालन करने का संवैधानिक अधिकार भी है। लेकिन कभी- कभी इन मान्यताओं को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठाने लगते हैं।
अभी-अभी: राहुल गांधी के घर में हुई मौत, शोक में डूबा पूरा देश…
मैं यह नहीं कह रही कि ये लोग सही हैं या गलत। लेकिन इससे विवाद जरूर खड़ा हो जाता है। इसका ताजा उदाहरण सोनू निगम के ट्वीट्स से खड़ा हुआ विवाद है। कुछ ट्वीट्स से खड़ा हुआ यह विवाद आज धमकियों और वाद-विवाद तक पहुंच गया है। कई लोगों का मानना है कि सोनू निगम ने किसी धर्म विशेष की धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाई।
यह बात गलत भी नहीं है। लेकिन देश में हर कोई सोनू की तरह नहीं सोचता। इस विवाद के बाद ऐसी कई वीडियोज़ सामने आई हैं जिससे यह बात साफ़ होती है।हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एक वीडियो में अज़ान के सम्मान में अपना भाषण रोकते नजर आ रहे हैं।
अज़ान के संबंध में किये गए सोनू के इस ट्वीट से छिड़ी बहस
सोनू ने कहा था कि वो मुस्लिम नहीं है, फिर भी उन्हें अज़ान की आवाज से सुबह उठना पढ़ता है। भारत में थोपी हुई धार्मिकता कब खत्म होगी?किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर उठाए थे सवाल उन्होनें इसे गुंडागर्दी भी करार दिया।
लेकिन मोदी जी को ऐसा नहीं लगता
अगर आपको इसका सबूत चाहिए तो आगे मौजूद वीडियो ही देख लीजिए।