देखें Bigg Boss 9 के घर में सोनम-सलमान की मस्ती,वही घर का पहला सदस्य हुआ आउट!


सलमान की मस्ती के बीच कंटेस्टेंट्स ने भी काफी एंजॉय किया। शो में सलमान का साथ देने सोनम कपूर आई साथ उन्होंने अपनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को प्रमोट भी किया।
यहां उनके को-स्टार सलमान ने उनके साथ मस्ती की। सलमान और सोनम ने फैंस के लिए डांस भी किया साथ ही सलमान ने फिल्म के बारे में बताते हुए सोनम की जमकर तारिफ भी की। बिग बॉस हर बार अपने सीजन में कुछ नया करता है इस बार कुछ नया देखने को मिला।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान और एक न्यूज चैनल एंकर ने कंटेस्टेंट्स के साथ वीडियो चैट की। इस चैट के दौरान सोनम ने भी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे। वही सबने मंदना की काफी तारीफ की, साथ ही उनकी हिंदी को भी सराहा गया।
वही कल रात अकिंता गेरा को घर से बहार का रास्ता देखना पड़ा। हालांकि पहले बात जोड़ी की हो रही थी, लेकिन फिर सलमान ने अरविंद को रोका और अंकित को बुला लिया। अंकित का घर में सुस्ती भरा व्यवहार और खामोश रहना, उनके लिए भारी पड़ गया है।
हालांकि अंकित के घर से बाहर होने से रुपल त्यागी को जरूर राहत मिली होगी, क्योंकि अक्सर उन्हें अंकित के साथ अपने अफेयर के बारे में बात करते देखा जा सकता था।