दूसरे दिन Border 2 ने मारी लंबी छलांग

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 (Border 2) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। फिल्म की कहानी और सीन्स आंखों को नम करने वाले हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया है।

तारीफों के साथ-साथ बॉर्डर 2 को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दो दिन में इस फिल्म ने मेकर्स की जेब पैसों से भर दी है। इस फिल्म का कलेक्शन ओपनिंग डे से भी ज्यादा है। यहां हम सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि दुनियाभर में भी बॉर्डर 2 ही दहाड़ रही है।

शनिवार को बॉर्डर 2 की कमाई में उछाल
बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग की। इस फिल्म ने भले ही 2025 में आई छावा को न पछाड़ा हो लेकिन हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) का ओपनिंग रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया था। सनी देओल की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 32 करोड़ रुपये से ज्यादा था। वहीं, गल्फ कंट्रीज में बैन के बावजूद दुनियाभर में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ऊपर कमाया था। यह भी धुरंधर से ज्यादा था।

विदेशों में छा गई बॉर्डर 2
अब वीकेंड पर एक बार फिर बॉर्डर 2 ने तूफानी कमाई से हैरान किया है। शनिवार को फिल्म की कमाई ने लंबी छलांग मारी है। फिल्म ने सिर्फ भारत में जहां शनिवार को 40.59 करोड़ रुपये कमाए, वहीं सैकनिल्क के मुताबिक, दुनियाभर में दो दिनों के अंदर बॉर्डर 2 का कलेक्शन 95.75 करोड़ रुपये हो गया है।

बॉर्डर 2 का दो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो बॉर्डर 2 ने सिर्फ विदेशी बाजार में 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का भारत में टोटल नेट कलेक्शन 72.69 करोड़ रुपये के आसपास है। शनिवार को फिल्म की कमाई में इतना तगड़ा उछाल आया है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि यह मूवी रविवार और सोमवार (गणतंत्र दिवस) पर जमकर नोट छापने वाली है।

Back to top button