SA vs ENG: दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीकी पेसर के सामने बैकफुट पर इंग्लैंड

पहले टेस्ट में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के पेसर का इंग्लैंड के खिलाफ (South Africa vs England) दूसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 262 रन बना सकी. मेजबान टीम के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांध कर रखा. इंग्लैंड के लिए केवल ओली पोप ही पचास रन से ज्यादा की पारी खेल सके.
आर्चर, बर्न्स नहीं खेल रहे हैं यह मैच
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इस मैच में चोटिल पेसर जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स के बिना उतरी है. इस पारी में इंग्लैंड को ओली पोप जो जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में आए हैं , ने 132 गेंदों में सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली.
भारतीय U-19 टीम का बड़ा कारनामा, कप्तान प्रियम गर्ग ने लगाया शतक और जीती
सभी पेसर् ने लिए विकेट
वहीं मेजबान टीम के एनरिच नॉर्त्जे ने 56 रन देकर, वर्नेन फिलेंडर ने 46 रन देकर कगीसो रबाडा ने 63 रन देकर और ड्वेन प्रिटोरियस ने 26 रन देकर दो-दो विकेट लिए. ओली पोप और बेन स्टोक्स ने पांचवे विकेट के लिए 58 रन की अहम साझेदारी की. स्टोक्स ने 47 रन बनाए.
बटलर का खराब फॉर्म जारी
वहीं जोस बटलर का खराब फॉर्म जारी रहा और वे केवल 29 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. बर्न्स की जगह आए जैक क्राउली 4 रन जो डेनली 38 रन और डॉम सिबले 34 रन कर बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान जो रूट भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 35 रन बनाकर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीका इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 107 रन से जीतकर 1-0 से आगे चल रही है.