दूसरी कंपनियों के प्लान जो दे सकते हैं Jio को टक्कर

रिलायंस जियो की नई प्राइम सर्विस लॉन्च हो चुकी है. 31 मार्च से जो यूजर्स अपने नंबर को इसके लिए रजिस्टर करेंगे उन्हें 303 रुपये हर महीने देने होंगे. सारी सर्विसेज वही होंगी जो अभी हैपी न्यू ईयर के तहत मिल रही हैं. इसके अलावा जियो के टैरिफ पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं और पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 149 रुपये से है.दूसरी कंपनियों के प्लान जो दे सकते हैं Jio को टक्कर

जियो के आने के बाद से ही भारत की दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी लगातार अपने टैरिफ में बदलाव कर रही हैं और आने वाले समय में भी इनमें कटौती देखने को मिलेगी. क्योंकि पेड सर्विस होने के बाद भी जियो के टैरिफ दूसरों से बेहतर दिखते हैं. हालांकि इनमें कई पेंच भी हैं.

 
Back to top button