दूध देता हैं दुनिया का ये अजीबो गरीब बकरा, पूरी खबर पढ़कर हिल जाओगे आप…

आपने दूध देने  वाले बकरे के बारे में कभी नहीं सुना होगा ? बकरा दूध कैसे दे सकता हैं। लेकिन इस संसार में कुछ भी चमत्कार हो सकता हैं। एक चमत्कार गुजरात के अमरेली जिले के एक गाँव बाबर में हुआ हैं। यहाँ के मंदिर के महंत सीतारामबापू के पास एक हट्टा – कट्टा बकरा हैं।

जानें समुद्र के अन्दर स्थित इस होटल की खासियत, तस्वीरे देख हिल जाएगा आपका दिमाग…

यह बकरा दूध देने के कारण मीडिया में छाया हुआ हैं। महंत सीताराम बापू के अनुसार एक साल पहले तक यह बकरा, अन्य बकरो की तरह ही था।  पर फिर इसके अचानक थन निकलने लगे, और जब कुछ महीनों में थान पूर्ण रूप से विकसित हो गए तो इनमे से दूध भी आने लगा यह बकरा अब दिन में लगभग 1 लीटर दूध दे देता हैं। इसमें भी आश्चर्य की बात यह है. कि बकरे के थन को किसी भी समय दुहा जाए, उसमें से दूध आने लगता हैं। जो  स्वाद में बिलकुल बकरी के दूध की तरह हैं। जब से यह बात मीडिया में आई है गाँव में बकरे को देखने वालो का तांता लगा हुआ हैं। लोग दूर दराज़ के गाँवो से भी बकरे को देखने पहुँच रहे हैं। वैसे तो चिकित्सा विज्ञान ने आजकल बहुत प्रगति कर ली है जिसकी मदद से  इंसान अपना लिंग बदल सकता है पर यहाँ तो ये सब अपने आप ही हुआ हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button