दुल्हन के एक्सीडेंट के बाद दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम, वायरल हुई शादी की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने लोगों को 2006 में आई विवाह फिल्म की याद दिला दी है। इस फिल्म में प्रेम, पूजा से शादी के लिए सारी हदें पार कर दिया, ठीक उस तरह एक युवक ने भी किया है।
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने लोगों को 2006 में आई विवाह फिल्म की याद दिला दी है। इस फिल्म में प्रेम, पूजा से शादी के लिए सारी हदें पार कर दिया, ठीक उस तरह एक युवक ने भी किया है। यह कहानी भारत के केरल राज्य की है। यहां पर शादी से ठीक पहले होने वाली पत्नी का एक्सीडेंट हो जाता है। इसके बाद दूल्हा अस्पताल में जाकर शादी करता है। केरल की यह लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसे देखने के बाद अब लोग भी इस पर दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
कोच्चि के एक हॉस्पिटल में इमरजेंसी वॉर्ड के भीतर कपल का यह दिल भर देने वाला पल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। इस देखने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने इसे ‘विवाह फिल्म का रियल लाइफ वर्जन’ बताया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तिथि और मुहूर्त के महत्व की वजह से दूल्हे ने अस्पताल में दूल्हन से शादी रचाई। इससे पहले उन्होंने हॉस्टिपल के तमाम अधिकारियों से इसकी इजाजत ली और बिना किसी ताम-झाम और सजावट के अपने विवाह की रस्में पूरी कीं। अस्पताल के इस समारोह में डॉक्टर से लेकर नर्स और करीबी रिश्तेदार शामिल रहे।
दूल्हे शेरोन वीएम ने दुल्हन अविन को बेड पर ही गले में शादी का प्रतीक पहनाया। वायरल वीडियो न लोगों के दिल को जीत लिया है। इस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो और फोटो को शेयर किया जा रहा है।
एक शख्स ने पोस्ट पर लिखा है, अद्भुत, उत्कृष्ट, अद्भुत शानदार। एक अन्य ने लिखा है- मुझे लगता है कि शादी के दौरान वह होश में थीं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना! इस जोड़े को शुभकामनाएं और आशीर्वाद।





