दुल्हन का आकर्षण बढाता है उनका चूड़ा, अपना सकती है ये बेहतरीन डिजाईन

अपनी शादी पर हर दुल्हन की चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे और उसका आकर्षण बना रहें। इस आकर्षण को पाने के लिए दुल्हन को कई चीजों कि आवश्यकता होती है जिसमें से एक होता है उनका चूड़ा। जी हाँ, दुल्हन को चूड़ा शादी के कई दिनों बाद तक पहने रखना होता हैं। इसलिए लड़कियों के ऐसे चूडों का चुनाव करना चाहिए जो उनको आकर्षक दिखाएं। इसलिए आज हम आपके लिए चूडों के बेहतरीन डिजाईन लेकर आए हैं जो आपके आकर्षण को बढाने में आपकी मदद करेंगे।

* ड्रेस से मैचिंग 

अगर प्लेन से अलग स्टाइलिश लुक चाहती है तो नग वाले कंगनों का चयन बेहतर रहेगा। यह मेटल और लाख दोनों में ही आते है। आप मेटल वाले कंगनों के बीच में लाख के नग वाले कंगनों को ट्राय कर सकती है।

chooda for brides,designer chooda,bride fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, दुल्हन के चूड़े, डिज़ाइनर चूड़े, चूडों का चुनाव

* हर ड्रेस से मैचिंग 

अगर प्लेन से अलग स्टाइलिश लुक चाहती है तो नग वाले कंगनों का चयन बेहतर रहेगा। यह मेटल और लाख दोनों में ही आते है। जूइॅल्रि डिजाइनर सुपर्णा निगम बताती है ”अगर आप ट्रेड के हिसाब से कंगनों का चयन करती है तो मेटल वाले कंगनों के बीच में लाख के नग वाले कंगनों को ट्राय कर सकती है।

* बीकानेरी चूड़ी 

शादी में पारपरिक बीकानेरी कंगनों की डिमाड खास होती है। चटख रंगों के इन कंगनों की विशेषता है कि इनका रंग फेड नहीं होता। लाल और महरून रंग के बीकानेरी कंगन उत्तर भारत में शादी के अवसर पर नई दुल्हन के लिए शुभ माने जाते है।

chooda for brides,designer chooda,bride fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, दुल्हन के चूड़े, डिज़ाइनर चूड़े, चूडों का चुनाव

* सदाबहार प्लेन कंगन 

प्लेन कंगन हमेशा डिमांड में रहते है। लाल रंग शादी में शुभ माना जाता है इसलिए भले ही नववधू कितने ही डिजाइनर कंगन क्यों न खरीदें लेकिन वह लाल व महरून कंगनों को खरीदना नहीं भूलती।” फैशन के लिहाज से भी यह कंगन सदाबहार रहते है। इनकी बिक्री पूरे वर्ष बनी रहती है।

* लिखवाएं दिल की बात 

इन दिनों जीवन साथी का नाम कंगनों पर लिखवाने का ट्रेड जोरों पर है। आजकल बहुत सी ऐसी गल्र्स आती है जो कंगनों पर अपना और अपने होने वाले पति का नाम या दिल बनवाती है। यह काम ऑर्डर पर किया जाता है और नगों के हिसाब से इसका चार्ज कंगनों की कीमत से अलग लिया जाता है।

Back to top button