दुबई घूमने के लिए बेस्ट है ठंड का मौसम, जानिए कैसे घूम सकते हैं सस्ते में

अगर आप दुबई घूमने को सोच रहे हैं तो घूम आइए। क्योंकि सर्दियों के मौसम में दुबई घूमने का एक अलग ही एहसास है जो बता पाना मुश्किल है। वैसे तो दुबई घूमने का सबसे बढ़िया महीना दिसंबर से फरवरी तक का है, लेकिन अगर आप जनवरी के महीने में घूमना चाहते हैं यहां के नजारे देखने लायक हैं। दिसंबर से जनवरी तक यहां दुबई फेस्टिवल चलता है और इस फेस्टिवल में आपको बेस्ट शॉपिंग करने का मौका मिल सकता है। वैसे तो दुबई का नाम आते ही हमारे ख्याल में वहां के रेगिस्तान, सफारी और शेखों की लैविश लाइफ ही आता है, लेकिन इसके अलावा भी दुबई ने अपने आप में बहुत कुछ समेट रखा है।

वैसे तो दुबई में मौजूद बुर्ज खलीफा पूरी दुनिया में मशहूर है और आप जब भी बुर्ज खलीफा देखने जाएं तो इस गगन चुंबी इमारत के सामने दुबई फाउंट का जरूर लुत्फ उठाएं। यह कोई आम फाउंटेन नहीं है बल्कि इसकी ऊंचाई 140 फीट है। इसके अलावा दुबई के ऊद मेथा में मौजूद रूफटॉप गॉर्डन जहां आप बीन बैग पर बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्म देखने का भी लुत्फ उठा सकते हैं और इसके लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
अगर आपको दुबई के परंपराओं और इतिहास को नजदीक से देखना है तो अल फहीदी फोर्ट जरूर देखने जाइए, क्योंकि यहां आपको दुबई की परंपरा और इतिहास को जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा जैसे आप भारत आए और दिल्ली की गलियों के लजीज व्यंजनों को स्वाद नहीं चखा तो आपका भारत आना अधूरा रह जाता है, वैसे ही दुबई जाकर वहां की डेजर्ट सफारी का लुत्फ नहीं उठाया तो दुबई की यात्रा आपकी अधूरी रह जाएगी, इसलिए डेजर्ट सफारी जरूर करें और बैली डांस का भी लुत्फ उठाएं।
अगर आप दुबई में शांति और सूकून खोज रहे हैं तो अल कुदरा लेक जरूर जाइए। यह दुबई के फेमस पिकनिक स्पॉट्स में से एक है। आप यहां पर कैंपिग का भी आनंद ले सकते हैं। रेतों के बीच बसे इस शहर में खूबसूरत गार्डन और बगीचे भी देखने को मिल सकते हैं। पाम आइलैंड, क्रीक पार्क, वॉटर पार्क आपको अपनी खूबसूरती से यहां आने पर मजबूर कर देंगे।
इसके अलावा आइस वर्ल्ड पहुंचकर स्केटिंग और पेंगुइन शो को देख सकते हैं। मिरेकल गार्डन में तरह-तरह के फूलों की वैराइटी को बहुत नजदीक से देख सकते हैं। आपको दुबई में आपको लैविश लाइफ, रोमांच, प्राकृतिक सुंदरता सबकुछ मिलेगा।