दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने Apple-OpenAI के खिलाफ खोला मोर्चा

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की xAI ने सोमवार को एप्पल (Apple) और ओपनएआई (OpenAI) पर मुकदमा कर दिया है और दोनों पर अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रतिद्वंद्वियों को नाकामयाब करने के लिए “प्रतिस्पर्धा-विरोधी योजना” (Anticompetitive Scheme) चलाने का आरोप लगाया है।

मस्क के एआई स्टार्टअप xAI और इसके सोशल नेटवर्क बिजनेस X द्वारा दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि एप्पल और ओपनएआई ने स्मार्टफोन और जनरेटिव एआई मार्केट में एकाधिकार बनाए रखने के लिए “सांठगांठ” की है।

पक्षपात का लगाया आरोप
xAI की तरफ से दायर किए गए मुकदमे में एप्पल पर अपने ऐप स्टोर रैंकिंग में सुपर ऐप्स और जेनेरेटिव एआई चैटबॉट प्रतियोगियों (जैसे कि xAI के Grok) को प्राथमिकता न देने का आरोप लगाया गया है। जबकि एप्पल प्रोडक्ट्स में अपने चैटजीपीटी चैटबॉट को इंटीग्रेट करके ओपनएआई को तरजीह दी गई है।

ओपनएआई ने बताया उत्पीड़न
टेक्सास के उत्तरी जिले के लिए अमेरिकी जिला न्यायालय में की गयी शिकायत के अनुसार “अपने स्मार्टफोन एकाधिकार की रक्षा के लिए एक हताश प्रयास में, एप्पल ने उस कंपनी के साथ हाथ मिला लिया है, जिसे एआई में कॉम्पिटिशन और इनोवेशन को बाधित करने से सबसे अधिक लाभ होता है”। ये बात ओपनएआई के लिए की गयी है, जो जनरेटिव एआई चैटबॉट्स के बाजार में एकाधिकारवादी है।वहीं इस मुकदमे के जवाब में ओपनएआई के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि यह शिकायत एलन मस्क के उत्पीड़न के चल रहे पैटर्न के अनुरूप है।

मस्क ने दी थी धमकी
मस्क ने इस महीने की शुरुआत में एप्पल पर “स्पष्ट अविश्वास-विरोधी उल्लंघन” का मुकदमा करने की धमकी दी थी और एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि कंपनी “इस तरह से व्यवहार कर रही है जिससे ओपनएआई के अलावा किसी भी एआई कंपनी के लिए ऐप स्टोर में नंबर 1 तक पहुंचना असंभव हो गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button