दुनिया के महान विकेटकीपर बोले- धोनी को ना करें नजरअंदाज

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्टने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए बहुत बड़ी बात कही है। आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कहाः

गिलक्रिस्ट ने एक इवेंट के दौरान समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अनुभव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।’

 

 45 वर्षीय गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘पिछले 12 महीने से मैं ऑकड़ों से उतना अवगत नहीं हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि टीम में अभी भी कोई कमी आई हो। उन्होंने कहा कि मुझे विराट काफी पसंद है और उनके टीम के सारे खिलाड़ी पूरे जोश के साथ दिखाई देते हैं।’

 
45 वर्षीय गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘पिछले 12 महीने से मैं ऑकड़ों से उतना अवगत नहीं हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि टीम में अभी भी कोई कमी आई हो। उन्होंने कहा कि मुझे विराट काफी पसंद है और उनके टीम के सारे खिलाड़ी पूरे जोश के साथ दिखाई देते हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘साल 2019 में वर्ल्ड कप होना है। मुझे नहीं लगता है कि 50 ओवर के क्रिकेट फॉर्मेट में धोनी का मुकाबला कोई और कर सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि धोनी टीम इंडिया के लिए सही निर्णय लेंगे। इसलिए उनके अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।’

 

इसके साथ ही गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक हैं और जितना भी है वो खतरनाक है। जहां तक मुझे लगता है कि विराट सभी फॉर्मेट में खतरनाक बल्लेबाज हैं। वह वर्ल्ड क्लास बैट्समैन हैं। उनके पास बल्लेबाजी में सारे रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता है।’
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button