दुनिया के आलिशान होटल जहां के स्वागत से विदाई तक का सफ़र होता है अनूठा

हर व्यक्ति को घूमने-फिरने का शौक तो होता ही हैं। वह हमेशा ऐसी जगह जाने के बारे में सोचता हैं जहां की विशेषता के बारे में उसने बहुत कुछ सुना होता हैं। हांलाकि व्यक्ति अपने बजट के हिसाब से ही घूमने जाता हैं, लेकिन उसकी इच्छा होती है कि जहां भी घूमने जाए वहाँ के आलिशान होटल में रुकें और वहाँ की सेवाओं का लुत्फ़ उठाए। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया के आलिशान होटल्स की जानकारी जो अपनी हॉस्पिटेलिटी के लिए जाने जाते हैं। इनके बारे में जानकर आपके मन में भी यहाँ जाने की इच्छा जरूर हो जाएगी। तो आइये जानते हैं दुनिया के होटल्स होटल के बारे में।

* Emirates Palace, Abu Dhabi

टॉप-6 की इस लिस्ट में पहले नंबर पर है दुबई का ‘अमीरात पैलेस’ जो सबसे महंगा होटल है। आपको बता दें, 3 बिलियन डॉलर की लागत से बने इस होटल में कुल 394 कमरे और स्वीट्स हैं। इसके साथ ही 40 मीटिंग्स और कॉन्फ्रेंस कमरे भी हैं। इस आलिशान होटल में स्विमिंग पूल, चांदी से बने फव्वारे, एक शानदार स्पा, 13 अलग-अलग देशों से इम्पोर्टेड मार्बल और 1000 क्रिस्टल करीब 2।5 टन का एक झूमर मौजूद है।

most luxurious hotel,luxurious hotel in the world,emirates palace,abu dhabi,mardan palace hotel,turkey,the westin excelsior,rome,burj al arab hotel,dubai,the plaza,new york city,atlantis paradise island,bahamas ,आलिशान होटल,ट्रेवल,हॉलीडेज

* Mardan Palace Hotel, Turkey

लिस्ट में मरदान पैलेस होटल दुनिया का दूसरा सबसे महंगा होटल है। इस होटल को 2009 में रूसी अरबपति Telman Ismailov ने बनवाया था। यह होटल 1।65 बिलियन की लागत से तैयार किया गया था। इस होटल में कुल 546 कमरे, 17 बार, 10 रेस्तरां भी मौज़ूद हैं। यहाँ लज़ीज़ थाई, जापानी और अनेकों प्रकार के फ्रेंच व्यंजन भी मिलते हैं। ख़बरों के अनुसार इस होटल के इंटीरियर को सोने की पत्तियों से सजाया गया है।
* The Westin Excelsior, Rome

‘द वेस्टिन एक्सेलसियर’ का निर्माण 1906 में किया गया था। कहते है कि यह होटल काफी पुराना है और एक आम आदमी भी ठहर सकता है। इस होटल में कैथेड्रल शैली के डोम्स, निजी फ़िटनेस रूम, सॉना और स्टीम बाथ और जकूज़ी समेत सभी सुविधाएं मौज़ूद हैं। इस आलिशान होटल की ख़ास बात यह है कि यहाँ का 14,000 वर्ग फ़ीट क्षेत्र सिर्फ़ बैठने के ही प्रयोग में लिया जाता है।

most luxurious hotel,luxurious hotel in the world,emirates palace,abu dhabi,mardan palace hotel,turkey,the westin excelsior,rome,burj al arab hotel,dubai,the plaza,new york city,atlantis paradise island,bahamas ,आलिशान होटल,ट्रेवल,हॉलीडेज

* Burj Al Arab Hotel, Dubai

आपको बता दें,’बुर्ज अल अरब’ होटल दुनिया की तीसरी सबसे ऊँची होटल है। इस होटल को एक छोटे से टापू पर बनाया गया है। इसकी ऊंचाई 280 मीटर होने के साथ-साथ इसमें कुल 202 कमरे है। यहाँ के सबसे छोटे कमरों का साइज़ लगभग 1,820 वर्ग फ़ुट है। वहीं बड़े कमरों का साइज़ है 8,400 वर्ग फ़ुट है। वैसे खर्च की बात करें तो इस होटल में एक रात के लिए लगभग 15 लाख रूपये का भुगतान करना पड़ता है।

* The Plaza, New York city

‘द प्लाज़ा’ होटल न्यूयॉर्क शहर में स्थित है और इसका निर्माण 1907 में किया गया था। आपको बता दें, वीआईपी लोगों की पहली पसंद होती है यह होटल। इस होटल की खासियत है कि इसमें तीन बेडरूम/तीन-बाथरूम होते है। ध्यान रहें, इस होटल को 1969 में राष्ट्रीय ऐतिहासिक धरोहर में शामिल किया गया था।

* Atlantis Paradise Island, Bahamas

141 एकड़ में फैला ‘अटलांटिस पैराडाइज़ आईलैंड’ होटल बहामास का प्रमुख लक्ज़री रिसॉर्ट है। इस रिसॉर्ट की 23वीं मंजिल पर रॉयल टावर्स ब्रिज स्वीट है। यहाँ से शानदार View देखा जा सकता है। इसके साथ ही हर कमरे में एक भव्य पियानो, मनोरंजन केंद्र, 22-कैरेट सोने से बना झूमर भी मौजूद है।

Back to top button