ये है दुनिया की सबसे बदसूरत महिला मॉडल, जिसकी कमाई जानकर आपको नहीं आएगी नींद

आपने आजतक केवल खूबसूरत और सुंदर मॉडल को देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही मॉडल के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी खूबसूरती की वजह से नहीं बल्कि अपनी बदसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर चाय हुई है। लिजी वेलासक्वेज नाम की महिला 17 वर्ष की उम्र में तब चर्चा में आई, जब एक यूट्यूब वीडियो ने उसे दुनिया की सबसे बदसूरत महिला करार दिया। वेलासक्वेज जो अब एक मशहूर लेखिका, प्रेरक वक्ता और एंटी बुलींग कार्यकर्ता बन चुकी हैं, की कहानी अब बड़े पर्दे पर देखी जा सकती है।

एक अनोखे सिंड्रोम, जो उसके वजन को बढ़ने से रोकता है, से पीड़ित 26 साल की लिजी ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘ऐ ब्रेव हार्ट : द लिजी वेलासक्वेज स्टोरी’ में अपनी जीवन यात्रा दर्शाई है।

ये है दुनिया की सबसे सूंदर किन्नर, तस्वीरें देखकर घूम जाएगा आपका सिर

वेलासक्वेज ने वेरायटी डॉट कॉम को बताया कि उसे कई फिल्मों और रिएलिटी टीवी से प्रस्ताव मिले, लेकिन उसने पहली बार फिल्म बना रहे निर्माता सारा हिर्श बोडरे के साथ उनके प्रोडक्शन ‘वूमेन राइजिंग’ के बैनर तले काम करना स्वीकार किया।

डॉक्यूमेंटरी को पीजी-13 रेटिंग दी गई है। फिल्म के निर्देशक बोडरे ने कहा कि फिल्म में ‘सेफ स्कूल इम्प्रूवमेंट एक्ट’ को प्रेरित करने वाली असभ्य भाषा और त्रासदीपूर्ण कहानियां दिखाना जरूरी था। वेलासक्वेज फिल्म में इसी के लिए प्रचार करती दिखाई देंगी। और यह फिल्म सफल साबित होगी। 
Back to top button