दुकान का ताला गायब हुआ तो मालिक पहुंचा थाने, पीछे की कहानी सुनकर दंग रह गई पुलिस

कुतुबुद्दीन के मुताबिक, यह ताला उनके पिता यूसुफ मिर्धा की देन है, जिसे उन्होंने लगभग आधी सदी पहले खास तौर पर तैयार कराया था
पश्चिम बंगाल के सिउड़ी शहर से एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जिसने लोगों का दिल छू लिया है। यहां एक ताला चोरी हो गया, लेकिन यह कोई नॉर्मल चोरी का मामला नहीं है। यह ताला मालिक कुतुबुद्दीन मिर्धा के लिए सिर्फ धातु का बना सामान नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा था। जब ताला गायब मिला तो उनका दिल टूट गया और आखिरकार उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला जितना छोटा दिखता है, उतना ही बड़ा भावनात्मक पहलू अपने अंदर छुपाए हुए है। पुलिस भी इस शिकायत को सुनकर हैरान रह गई और जांच शुरू कर दी है। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
कुतुबुद्दीन बताते हैं कि उनके पिता यूसुफ मिर्धा ने करीब पचास साल पहले यह ताला बनवाया था। साल 1969 में उनके पिता ने सिउड़ी के टीन बाजार इलाके में मुमताज बीड़ी स्टोर के नाम से दुकान खोली थी। दुकान शुरू करने के कुछ समय बाद वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ गए, जो ताले बनाने के लिए पूरे देश में मशहूर है। वहीं एक कारीगर से उन्होंने तीन खास पीतल के ताले बनवाए। ये ताले आम तालों जैसे नहीं थे। इन पर दुकान का नाम और पता खुदवाया गया था।
शख्स ने ताले की चोरी पर लिया यह फैसला
इन तालों में से एक ताला करीब 800 ग्राम पीतल से बना हुआ था। उस समय इसकी कीमत 85 रुपये 75 पैसे थी, जो उस दौर में काफी बड़ी रकम मानी जाती थी। कुतुबुद्दीन बताते हैं कि दुकान भले समय के साथ बदलती गई, नाम और काम दोनों में फर्क आया, लेकिन इन पीतल के तालों को उन्होंने कभी नहीं बदला। उनके लिए ये ताले बचपन की यादें, पिता के संघर्ष और दुकान की सुरक्षा सबकी कहानी थे। वह उन्हें अपनी पारिवारिक विरासत मानते हैं।
पारिवारिक विरासत था ताला
लेकिन कुछ दिन पहले जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि तीन तालों में से एक गायब है। पहले तो उन्हें लगा कि शायद कहीं गिर गया होगा फिर आसपास काफी तलाश की, लेकिन ताला नहीं मिला। उनके लिए यह सिर्फ एक ताला चोरी होने का मामला नहीं था, बल्कि पिता की आखिरी यादों में से एक चीज खो जाने जैसा दर्द था। काफी कोशिशों के बाद भी जब ताला नहीं मिला तो उन्होंने मजबूर होकर सिउड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने भी मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की
पुलिस ने इस शिकायत को बेहद अनोखा और भावनात्मक बताते हुए गंभीरता से लिया है। अधिकारियों का कहना है कि भले ही ताला देखने में छोटा हो, लेकिन जिसकी यादों और भावनाओं से जुड़ा हो, वह उसके लिए अनमोल होता है। इसलिए वे इस मामले को सॉल्व करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।





