दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को कांग्रेस ने दिया बड़ा तोफा, अब फिल्म को…

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज से पहले ही सुर्खियों में हैं. अब फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

Office Of Kamal Nath के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है उसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं

आगे लिखा- ये फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है. ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का दमदार ट्रेलर, बेहद मजेदार तरीके से…

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म छपाक की कहानी मालती अग्रवाल (दीपिका पादुकोण) की है, जिसपर एसिड से अटैक किया गया है. मालती का पूरा चेहरा जल चुका है और उसकी जिंदगी तबाह हो गई है. लोगों का शक उसके बॉयफ्रेंड राजेश (अंकित बिष्ट) पर जाता है, लेकिन मालती का गुनहगार राजेश नहीं बल्कि उसी का जानकार बब्बू उर्फ बशीर खान और उसकी रिश्तेदार परवीन शेख है. फिल्म में मालती के स्ट्रगल को दिखाया गया है.

मूवी में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी अहम रोल में हैं. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर बनी हैं. वहीं विक्रांत मैसी उनके पार्टनर और सोशल एक्टिविस्ट के किरदार में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button