दीपिका को चढ़ा नकल का भूत, पहले अनुष्‍का तो अब सोनम जैसे Look में किया रिसेप्‍शन

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का जश्‍न लगातार चल रहा है. दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक गिनी जाती हैं और ऐसे में उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था कि आखिर वह अपनी जिंदगी के इन सबसे खास पलों में आखिर कैसे सजने वाली हैं. लेकिन जहां बेंगलुरू में हुए रिसेप्‍शन के दीपिका के लुक की तुलना लोगों ने अनुष्‍का शर्मा के रिसेप्‍शन लुक से कर दी. अभी यह सिलसिला खत्‍म ही हुआ था कि अब दीपिका के मुंबई रिसेप्‍शन का अंदाज सोनम कपूर के स्‍टाइल की कॉपी माना जा रहा है.दीपिका को चढ़ा नकल का भूत, पहले अनुष्‍का तो अब सोनम जैसे Look में किया रिसेप्‍शन

पहले दो रिवाजों से इटली में शादी के बाद इन दिनों इंडिया में दीपिका और रणवीर के रिसेप्‍शन्‍स का दौर चल रहा है. बुधवार को मुंबई में हुआ दीपिका और रणवीर की शादी का एक और रिसेप्‍शन इन दोनों परिवारों के रिश्‍तेदारों और मीडिया के लोगों के लिए रखा गया था. इस रिसेप्‍शन में यह जोड़ी वाइट और गोल्‍डन कॉम्‍बिनेशन की ड्रेस में नजर आई.

दीपिका अभी तक अपने हर वेडिंग फंक्‍शन में फैशन डिजाइनर सब्‍यसाची मुखर्जी के ही ड्रेसेस में नजर आई हैं. लेकिन यह पहला मौका था, जब दीपिका डिजाइन अबु जानी और संदीप खोसला की वाइट और गोल्‍डन लहंगे में नजर आईं. लेकिन दीपिका के इस लुक की तुलना सोनम कपूर के उस लुक से हो र ही है, जो उन्‍होंने संगीत के दौरान लिया था. सोनम अपने संगीत में डिजाइन अबु जानी और संदीप खोसला के लहंगे में ही नजर आई थीं, जो पूरे 18 महीनों में बनकर तैयार हुआ था.

बता दें कि दीपिका ने अपने बेंगलुरू रिसेप्‍शन में जो लुक लिया था, उसकी भी तुलना अनुष्‍का शर्मा के रिसेप्‍शन लुक से की गई थी. गोल्डन कांजीवरम साड़ी और सब्यसाची की ज्वैलरी में नजर आईं दीपिका पादुकोण का लुक काफी हद तक अनुष्का के दिल्ली वाले रिसेप्शन लुक से मैच कर रहा था.

बुधवार को हुआ दीपिका-रणवीर का रिसेप्‍शन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुआ.  याद दिला दें कि बॉलीवुड की इस स्‍टार जोड़ी ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी. शादी के बाद 21 नवंबर को इस जोड़ी का एक वेडिंग रिसेप्‍शन बेंगलुरू में हो चुका है. इसके साथ ही 24 नवंबर को रणवीर की बहन रितिका भवनानी ने भी अपने भाई और नई भाभी के स्‍वागत में होटल ग्रैंड हयात में ही एक आलीशान पार्टी दी थी. सिर्फ आज का ही नहीं, दीपवीर की शादी का जश्‍न अभी और मनाया जाना है. इस जोड़ी का एक और वेडिंग रिसेप्‍शन 1 दिसंबर को मुंबई में ही आयोजित होने जा रहा है.

Back to top button