दीपिका कक्कड़ ने मनाई पहली वेडिंग एनिवर्सरी, शादी के लिए बदल लिया था धर्म

बिग बॉस 12 की विनर और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी को अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके को दीपिका-शोएब ने खास अंदाज में मनाया। इस दौरान एक पार्टी का आयोजन किया गया, इसमें दोनों के परिवार के लोग शामिल हुए।

इस खास मौके पर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साथ में केक काटा। उसके बाद दोनों से प्यार से एक दूसरे को केक भी खिलाया। उनके सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस खास मौके पर दीपिका ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके पति शोएब भी ब्लैक शर्ट और पैंट में दिखे। इस लुक में वह काफी हैंडसम लग रहे थे।
इससे पहले दोनों ने अकेले ही अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को सेलीब्रेट किया था। दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने इस सेलिब्रेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में शोएब और दीपिका केक काटते हुए नजर आ रहे थे। वहीं बैकग्राउंड में बड़ा इंट्रस्टिंग गाना चल रहा है…’मैं जोरू का गुलाम बन के रहूंगा…’ और शोएब भी खुले दिल से खुद को दीपिका का गुलाम बता रहे थे।
बीते साल लंबे अफेयर के बाद दीपिका और शोएब शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए। लेकिन इस बात को दोनों ने इग्नोर कर दिया। आज दोनों खुशी से अपना वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं।
दीपिका और शोएब ने टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में साथ काम किया था, वहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। ये दीपिका की दूसरी शादी है। शोएब से निकाह के लिए दीपिका ने धर्म परिवर्तन भी किया था।





