दिवाली पर बिखेरना है जलवा तो रानी मुखर्जी के ये 3 साड़ी लुक्स जरूर देखें

दिवाली का त्योहार सिर्फ रौशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि ये दिन है स्टाइल और पारंपरिक लुक में चमकने का भी है। इसी के चलते दिवाली के मौके पर हर महिला चाहती है कि वो इस समय सबसे अलग और खूबसूरत नजर आए। अगर आप भी इस बार ट्रेडिशनल लुक की तलाश में हैं, तो बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साड़ी लुक्स से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं हो सकता।
रानी मुखर्जी का फैशन सेंस हमेशा एलिगेंस और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन रहा है। उनके ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स ना केवल ट्रेंडिंग होते हैं बल्कि हर उम्र की महिलाओं को सूट करते हैं। खासकर दिवाली जैसे फेस्टिव मौकों पर उनकी सिल्क, बनारसी और शिफॉन साड़ियों के लुक्स फॉलो करने लायक हैं। इस लेख में हम रानी मुखर्जी के तीन सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी साड़ी लुक्स की बात करेंगे, जिन्हें आप इस दिवाली ट्राई कर सकती हैं।