दिवाली की छुट्टी मांगने पर मैनेजर ने किया ये रिप्लाई

देशभर में इन दिनों दिवाली की धूम है। परिवार से दूर रहकर शहरों में नौकरी वाले कई लोग घर जा चुके हैं, तो कई लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं। अब इस बीच एक आईटी कंपनी के कर्मचारी ने अपने नए मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Viral News: देशभर में इन दिनों दिवाली की धूम है। परिवार से दूर रहकर शहरों में नौकरी वाले कई लोग घर जा चुके हैं, तो कई लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं। अब इस बीच एक आईटी कंपनी के कर्मचारी ने अपने नए मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया है कि उसके मैनेजर ने दिवाली की छुट्टियां मंजूर करने से इंकार कर दिया है।
यूजर के मुताबिक, यह मामला भारत की एक बड़ी आईटी कंपनी का है। कर्मचारियों ने दिवाली पर छुट्टी मांगी, तो मैनेजर ने ऑफिस के वॉट्सअप ग्रुप में साफ-साफ लिखा कि“अब कोई दिवाली की छुट्टी स्वीकार नहीं की जाएगी। इस बात से कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया।
एक यूजर ने लिखा कि इससे पता चलता है कि कंपनी के कुछ मैनेजर कितने लापरवाह हैं। उन्हें कैलेंडर संभालना या टीम की जरूरत समझनी नहीं आती। कर्मचारी ने यह भी आरोप लगाया है कि कंपनी दिवाली पर छुट्टी नहीं देती, लेकिन क्रिसमस के दौरान लंबी छुट्टियां आसानी से मिल जाती हैं, जो पूरी तरह से दोहरा रवैया है।
रेडिट यूजर अपनी पोस्ट में बताया कि हम दिवाली वाले हफ्ते को छुट्टी वाला सप्ताह क्यों नहीं मान रहे, जब पूरी टीम वैसे भी उपलब्ध नहीं रहती? यह बहुत गलत है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हमारा मैनेजर खुद भारतीय है। यूजर का यह भी आरोप है कि मैनेजर बीमार कर्मचारियों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करता। उसने टीम का माहौल बहुत खराब कर दिया है। जब वह खुद बीमार होती है, तो आराम करती है, लेकिन अगर कोई और बीमार पड़ जाता है, तो उसे लगातार कॉल और मैसेज करती है, यहां तक कि दूसरे लोगों को उसका काम संभालने के लिए कहना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल
इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी और नाराजगी जाहिर की है। एक शख्स ने लिखा, वेस्टर्न आईटी कंपनियों की गुलामी का यही नतीजा है। इससे हमारी संस्कृति भी खत्म हो रही है। एक अन्य शख्स ने कहा- हमारी कंपनी में तो इस साल एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी दी गई, क्योंकि कई सरकारी छुट्टियां शनिवार और रविवार को पड़ गई थीं।