दिल्ली पुलिस-वकील झड़प मामला: वकीलों ने दिल्ली पुलिस पर लगाया ये बड़ा आरोप कहा…

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प मामले में बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान गृह मंत्रालय ने न्यायालय से कहा कि हम कानून व्यवस्था और शांति चाहते हैं, जबकि वकीलों की तरफ से कहा गया कि दिल्ली पुलिसकर्मी कल आईटीओ पर नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस की तरफ से भड़काऊ बयान दिया गया और कोर्ट इस पर संज्ञान ले.
दिल्ली में जारी है वकीलों का बवाल, प्रदर्शन के साथ ही दिल्ली की…
दिल्ली उच्च न्यायालय में गृह मंत्रालय की याचिका पर सुनवाई के दौरान वकीलों की तरफ से दिल्ली पुलिस से कहा गया कि फायरिंग में अब तक क्या कार्रवाई हुई?