दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार तक आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले 6 दिन बरसेंगे बादल

देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कहीं बारिश, कहीं तूफान तो कहीं भयंकर गर्मी का प्रकोप देखा जा सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 से 6 दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है इन क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली NCR में बारिश

वहीं बताया जा रहा है, उत्तरप्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम खराब होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। दिल्ली NCR में आगामी 6 दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं आज दिल्ली NCR में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तेज हवाएं चलने से मौसम का मिजाज बदला जाएगा।

वहीं पंजाब और हरियाणा में मौसम के बदलने की संभावना है, हल्की बारिश और धूलभरी आंधी की संभावनाएं जताई गई हैं।

मध्य प्रदेश में मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जगहों पर लू और गर्मी का असर रहेगा।

इन राज्यों में अगले 4 दिन होगी बारिश
20 मई तक तमिलनाडु, कराईकल और पुडुचेरी सहित विभिन्न राज्यों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। 24 मई तक केरल, माहे, तटीय कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश होगी 20 से 22 मई तक तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश का अनुमान है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 24 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गरज, बिजली और 30-50 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। उत्तरी और पूर्वी बिहार में मौसम की गतिविधियां तेज रहेंगी। अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन बारिश के कारण उमस बढ़ सकती है।

Back to top button