दिल्ली से बड़ी संख्या में IAS-IPS अधिकारियों के तबादले

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कई वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली से बाहर और बाहर से दिल्ली में नई तैनाती दी गई है। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
केंद्र सरकार ने रविवार को एजीएमयूटी कैडर के बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कई वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली से बाहर और बाहर से दिल्ली में नई तैनाती दी गई है। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
आदेश के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्वनी कुमार (1992 बैच) को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर स्थानांतरित किया गया है। वहीं संजीव खिरवार को लद्दाख से दिल्ली भेजा गया है। संतोष डी वैद्य का तबादला जम्मू-कश्मीर से दिल्ली किया गया है। आईपीएस अधिकारियों में अजीत कुमार सिंगला को पुडुचेरी से दिल्ली लाया गया है, जबकि राजीव रंजन सिंह को दिल्ली से चंडीगढ़ भेजा गया है।
इसके अलावा मंगेश कश्यप का भी दिल्ली से तबादला किया गया है। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर भेजा गया है। इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इससे एजीएमयूटी कैडर में नई जिम्मेदारियों का संतुलन साधने की कोशिश है।





