दिल्ली समेत ये छह प्रमुख स्टेशनों पर बनेंगे डीलक्स ‘पे एंड यूज’ शौचालय

रेलवे ने यात्रियों की सबसे बड़ी शिकायतों में से एक स्टेशनों पर स्वच्छ और पर्याप्त शौचालयों की कमी को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उत्तर रेलवे ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला, मोदीनगर, हरियाणा के जींद जंक्शन, नरवाना, मोदीनगर और पंजाब के मानसा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर डीलक्स पे-एंड-यूज शौचालय बनाने की तैयारी की है। इन स्टेशनों पर लंबे समय से आधुनिक व स्वच्छ शौचालयों की मांग की जा रही थी।
नई व्यवस्था के तहत हजरत निजामुद्दीन में दो साइट तय की गई है। इन स्टेशनों पर रोजाना हजारों यात्री आते-जाते हैं। कई बार अचानक आने वाली भीड़ और पुराने ढांचे के कारण यात्रियों को शौचालय संबंधी सुविधाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीलक्स शौचालय बनने से यात्रियों खासकर महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों बड़ी राहत मिलेगी। शौचालयों की डिजाइनिंग इस प्रकार की जाएगी कि दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से उपयोगी और सुरक्षित स्थान बनाए जा सकें।
स्टेशन प्रबंधन में मिलेगी मदद, होगा नियमित रखरखाव
पे एंड यूज मॉडल से रेलवे को भी नियमित रखरखाव के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी। इससे सुविधाओं को लंबे समय तक सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा। रेलवे लगातार स्टेशनों के आधुनिकीकरण और स्वच्छता को लेकर कदम उठा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप रेलवे भविष्य में इन सुविधाओं को और विस्तार दे सकता है। जिन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहां भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनके रखरखाव के लिए आधुनिक तकनीक और डिजिटल भुगतान प्रणाली भी जोड़ी जा सकती है।
भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर स्वच्छता प्राथमिकता
दिल्ली सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन जैसे बड़े स्टेशनों पर रोजाना लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ लोकल और पैसेंजर ट्रेनों की भी आवाजाही रहती है। ऐसे में इन स्टेशनों पर स्वच्छता प्रबंधन को हमेशा चुनौतीपूर्ण माना जाता है। नई पहल के तहत तैयार किए जाने वाले शौचालयों में आधुनिक निर्माण सामग्री, लाईटिंग, बेहतर वेंटिलेशन, साफ पानी, बच्चों के लिए छोटे साइज के कमोड, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैंड रेल, हैंड वॉश की बेहतर व्यवस्था और समय-समय पर सफाई के लिए कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
रेलवे को यात्रियों की शिकायतों से मिलेगा छुटकारा
सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशनों के शौचालयों में अस्वच्छता व खराब हालत की शिकायतें मिलती रही है। मौजूदा शौचालय या तो अपर्याप्त हैं या उनकी हालत खराब है। कई बार यात्रियों को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। मोदीनगर और नरवाना जैसे स्टेशनों पर अक्सर लोकल रूट पर यात्रा करने वाले लोग बड़ी संख्या में आते हैं। वहां शौचालयों की कमी या अव्यवस्था की शिकायतें पहले भी उठती रही हैं। नई व्यवस्था से रेलवे को यात्रियों की शिकायतों से भी छुटकारा मिलेगा।





