दिल्ली: रोहिणी में 22 एकड़ में बनेगा आधुनिक वेयरहाउस, लागत होगी करीब 195 करोड़

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रोहिणी के सेक्टर-36 में 22 एकड़ जमीन पर आधुनिक वेयरहाउस कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की है। इस परियोजना के लिए प्रस्ताव आमंत्रण (आरएफपी) जारी किया गया है, जिसका मकसद दिल्ली को लॉजिस्टिक्स और व्यापार का बड़ा केंद्र बनाना है। परियोजना की लागत कम से कम 195 करोड़ रुपये होगी। इसे लाइसेंस शुल्क के आधार पर विकसित किया जाएगा।

डीडीए ने इस परियोजना को पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सख्त नियम बनाए हैं। बोली लगाने वालों को तकनीकी और वित्तीय योग्यता पूरी करनी होगी, जिसमें पिछले प्रोजेक्ट का अनुभव और वित्तीय स्थिरता शामिल है। बोली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए गैर-वापसी योग्य शुल्क और बिड सिक्योरिटी जमा करनी होगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को प्राथमिकता मिलेगी।

व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को मिलेगी नई गति
डीडीए ने लाइसेंसधारी को सख्त शर्तों का पालन करने को कहा है, जिसमें परियोजना को समय पर काम पूरा करना और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना शामिल है। परियोजना पूरी होने पर यह दिल्ली के व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को नई गति देगा। डीडीए के अधिकारियों ने कहा है कि यह परियोजना दिल्ली को आर्थिक रूप से और मजबूत करेगी। ये दिल्ली को आधुनिक व्यापारिक हब बनाने की दिशा में अहम है।

ऊर्जा, डिजाइन और हरित क्षेत्र पर विशेष ध्यान
वेयरहाउस कॉम्प्लेक्स में ऊर्जा-कुशल डिजाइन, पर्याप्त बिजली बैकअप और हरित क्षेत्र होंगे। यह परियोजना पर्यावरण नियमों और दिल्ली शहरी कला आयोग की मंजूरी के तहत होगी। यह साइट रिठाला (रेड लाइन) और समायपुर बादली (येलो लाइन) मेट्रो स्टेशनों से 10 किमी के दायरे में है और रोहिणी के सेक्टर-10 के औद्योगिक क्षेत्रों से 5 किमी दूर है। आसपास आवासीय क्षेत्र, डीडीए हाउसिंग और माहेश्वरी अस्पताल जैसे स्वास्थ्य केंद्र इसे और आकर्षक बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button