दिल्ली-यूपी में रात से जमकर हो रही बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड के लिए अलर्ट

दिल्ली-यूपी में रात से ही जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। कुछ जगह से वाहन फंस गए हैं। आइएमडी ने एक-दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सा और उत्तराखंड के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के उत्तरी हिस्से में तीन को होगी भारी बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब एवं हरियाणा के कई जिलों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने दिेंल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में तीन अगस्त को मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका
आइएमडी ने अगले एक हफ्ते के दौरान पूर्वोत्तर एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान जताया है। तीन एवं चार अगस्त को उत्तरी बंगाल, बिहार, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।

अगस्त और सितंबर महीने में भी अच्छी बारिश होगी
भारत मौसम विभाग (आइएमडी) का पूर्वानुमान है कि अगस्त और सितंबर महीने में भी अच्छी बारिश होगी। जून में सामान्य से नौ प्रतिशत और जुलाई में पांच प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। किंतु इस दौरान बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बारिश के लिए तरसना पड़ा है। हालांकि इस बीच गुजरात एवं राजस्थान में जरूरत से ज्यादा बारिश हुई है। इससे फसलों को नुकसान भी हुआ है।

बिहार में अब तक सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब इनका सूखा भी दूर होने जा रहा है। मानसून का ट्रैक दक्षिण एवं मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसक गया है। मतलब सात-आठ अगस्त तक इन क्षेत्रों में भी भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मानसून कुछ दिन का ब्रेक ले सकता है
मौसम की स्थितियां बता रही हैं कि अबतक जहां-जहां कम बारिश हुई है वहां अधिक वर्षा हो सकती है और जहां अधिक हुई है वहां मानसून कुछ दिन का ब्रेक ले सकता है। इस तरह सामान्य वर्षा का औसत बरकरार रह सकता है।

कुछ दिनों तक अधिक बारिश का अनुमान
मानसून ट्रैक के उत्तर की ओर खिसक जाने से हिमालय से निकलने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक अधिक बारिश का अनुमान है। ऐसा हुआ तो उत्तर बिहार को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button