दिल्ली मेट्रो स्टेशन को भी लोगों ने किया गंदा, गुटखे की पीक से सनी सीट देख लोगों के उड़े होश

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई है, जिसने लोगों को हैरान और नाराज दोनों कर दिया। इस तस्वीर में आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर एक सीट पूरी तरह गुटखे से सनी हुई दिखाई दे रही है।

दिल्ली मेट्रो को देश की सबसे साफ-सुथरी और भरोसेमंद पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा माना जाता है। रोज लाखों लोग इससे सफर करते हैं। लेकिन कुछ लोग अब भी इस सिस्टम को गंदा करने से बाज नहीं आते। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई है, जिसने लोगों को हैरान और नाराज दोनों कर दिया। इस तस्वीर में आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर एक सीट पूरी तरह गुटखे से सनी हुई दिखाई दे रही है। यानी किसी ने मेट्रो के अंदर बैठने की सीट पर ही गुटखा थूक दिया। तो आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

ये फोटो सबसे पहले रेडिट पर शेयर की गई थी। पोस्ट शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, “आज आजादपुर मेट्रो में ऐसा देखा। किसी ने सचमुच पूरी सीट पर गुटखा थूक दिया। समझ नहीं आता ऐसा करने के लिए इंसान को कितना बेवकूफ होना पड़ता है।” उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए आगे लिखा कि “लोगों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं तो चाहिए, लेकिन उन्हें साफ रखने की जिम्मेदारी कोई नहीं निभाता। मेट्रो जैसी जगह सबके लिए साझा है, लेकिन कुछ लोग इसे अपनी गंदी आदतों का डंपिंग ग्राउंड बना देते हैं।”

मेट्रो स्टेशन की सीट पर थूका गुटखा

यूजर ने यह भी कहा कि गुटखा थूकने पर जो जुर्माना लगाया जाता है, वह या तो बहुत हल्का है या फिर ठीक से लागू ही नहीं किया जाता। अगर सख्ती से जुर्माना वसूला जाए तो शायद लोग ऐसी हरकतें बंद कर दें। उन्होंने ये भी लिखा कि “ऐसे लोग सबका अनुभव खराब करते हैं और बाद में शिकायत करते हैं कि भारत विकसित नहीं है। लेकिन जब तक लोग खुद सभ्य व्यवहार नहीं करेंगे। तब तक देश कैसे आगे बढ़ेगा?”

पोस्ट पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

यह पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों यूज़र्स ने कमेंट करके अपनी नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे बेवकूफ समाज के लिए खतरा हैं। अगर इन्हें पकड़कर सख्त सजा दी जाए तो बाकी लोग भी सबक सीखेंगे।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो एक विश्वस्तरीय सेवा है। लेकिन कुछ लोगों को इसकी कद्र ही नहीं है। इन्हें मेट्रो में सफर करने का हक ही नहीं होना चाहिए।” कई यूजर्स ने मेट्रो प्रशासन और पुलिस से अपील की कि ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। कुछ ने तो यह भी सुझाव दिया कि मेट्रो में जगह-जगह कैमरों से निगरानी और सख्त जुर्माने की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button