दिल्ली में सर्दियों की बिजली मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 6087 मेगावाट पहुंचा खपत का आंकड़ा

ठंड में बिजली की मांग ने दिल्ली में नया रिकॉर्ड बना लिया है। शुक्रवार को राजधानी में पीक पावर डिमांड 6,087 मेगावाट दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा सर्दियों की मांग है। बीएसईएस के मुताबिक, यह पीक डिमांड शुक्रवार सुबह 10.39 बजे दर्ज हुई। इससे पहले पिछले पांच साल में सर्दियों के दौरान सबसे ज्यादा बिजली की मांग 5,655 मेगावाट रही थी। इस बार मांग उससे भी ज्यादा हो गई है। बीआरपीएल क्षेत्र में 2,508 मेगावाट और बीवाईपीएल क्षेत्र में 1,209 मेगावाट की पीक डिमांड दर्ज की गई।

ठंड के मौसम में बना नया रिकॉर्ड
डिस्कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ साल से सर्दियों में भी बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। पिछले साल सर्दियों में बीआरपीएल क्षेत्र में 2,431 मेगावाट और बीवाईपीएल क्षेत्र में 1,105 मेगावाट की अधिकतम मांग रही थी। इस सर्दी में यह मांग और बढ़ने की संभावना है। बीएसईएस ने बताया कि बिना किसी बाधा के बिजली सप्लाई के लिए पहले से पूरी तैयारी की गई है। 

इसके लिए रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सोलर, विंड, हाइड्रो और वेस्ट-टू-एनर्जी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सर्दियों में बीएसईएस की आधे से ज्यादा बिजली जरूरत ग्रीन एनर्जी से पूरी की जा रही है। इसके अलावा, मांग का सही अनुमान लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। 

कम मांग के समय बची बिजली को दूसरे राज्यों के साथ बैंक किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। इस दौरान बीएसईएस के बताया ने कहा कि कंपनी दिल्ली के 53 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को भरोसेमंद, साफ और पर्यावरण के अनुकूल बिजली देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button